यूपी: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

भाषा

• 11:51 AM • 13 Jun 2022

‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में…

UPTAK
follow google news

‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए.

यह भी पढ़ें...

लखनऊ में अशोक मार्ग इलाके में स्थित ईडी कार्यालय के पास पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

इस बीच, यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने एक बयान में कहा कि ‘‘भाजपा दमनकारी नीति अपनाकर आम लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.’’ यूपी कांग्रेस महासचिव शरद मिश्रा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे.

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि उप्र विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुददीन को नजरबंद कर दिया गया है.

6 जुलाई के बाद पहली बार यूपी विधान परिषद में ‘शून्य’ पर पहुंच जाएगी कांग्रेस

    follow whatsapp
    Main news