ADVERTISEMENT
UP News: पिछले दिनों सहारनपुर के छापुर गांव स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई. इस घटना को लेकर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन को कथित गालियां दी गईं. आरोप है कि इकरा हसन को आतंकी और मुल्ली तक कहा गया. यहां तक की उनके पिता और भाई को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणियां की गईं.
हाल ही में इकरा हसन ने गाली दिए जाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें आतंकी, मुल्ली तक कहा गया और उनके पिता और भाई का भी अपमान किया गया. इसी के साथ इकरा हसन ने साफ किया था कि वह कभी इस तरह की हरकत करने वालों के साथ खड़ी नहीं हुई हैं. इसी बीच अब इकरा हसन ने उस शिव मंदिर का दौरा किया है, जिसको खंडित किया गया था.
मंदिर के अंदर जाने से पहले इकरा हसन ने किया ये काम
बता दें कि सपा सांसद इकरा हसन सहारनपुर के छापुर गांव पहुंची. यहां उन्होंने शिव मंदिर का दौरा किया. खुद इकरा हसन ने अपने दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि जब इकरा हसन शिव मंदिर के अंदर गईं, तो मंदिर के अंदर जाने से पहले इकरा हसन ने अपनी चप्पल उतारी. मंदिर के बाहर चप्पल उतारकर ही इकरा हसन मंदिर प्रांगण में गईं और शिव मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे. मौके पर इकरा हसन ने पूरी घटना की जानकारी ली.
नीचे दिए गए वीडियो में देखिए ये पूरा मामला और इकरा हसन ने खुद को गालियां दिए जाने को लेकर क्या कहा था?
ADVERTISEMENT
