मंदिर तोड़फोड़ मामले में सपा सांसद इकरा हसन को कहा गया था ‘मुल्ली’, अब चंद्रशेखर ने इसपर दिया ये बड़ा बयान
UP News: सपा सांसद इकरा हसन को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT

UP News: समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन फिलहाल चर्चाओं में बनी हुई हैं. दरअसल उनके लोकसभा क्षेत्र में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई. आरोप है कि इसके विरोध में इकरा हसन को गालियां दी गईं. पिछले दिनों खुद इकरा हसन इस मुद्दे को उठाते हुए भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि उन्हें मुल्ली और आतंकी तक कहा गया.
बता दें कि अब आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस पूरे विवाद पर बयान दिया है. चंद्रशेखर आजाद इकरा हसन के समर्थन में आ गए हैं. नगीना सांसद ने इकरा हसन को अपनी छोटी बहन बताया है और कहा है कि उनके खिलाफ की गई बयान बाजी गलत है.
यह भी पढ़ें...
इकरा हसन को लेकर ये बोले चंद्रशेखर
मेरठ में मीडिया से बात करते हुए नगीना सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस पूरे विवाद पर कहा, किसी भी महिला या बहन-बेटी के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल अस्वीकार्य है. उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक आधार पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग समाज में गलत संदेश देता है.
भीम आर्मी चीफ ने कहा इकरा ही नहीं, किसी भी बहन या बेटी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए. जो माहौल बनाया जा रहा है, वह चिंता का विषय है.
इकरा हसन ने क्या कहा था?
कैराना से सपा सांसद इकरा हसन सहारनपुर के छापुर गांव पहुंची थी. दरअसल छापुर वही गांव है जहां बीते दोनों शिव मंदिर खंडित किया गया था. इसको लेकर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान सांसद इकरा हसन को लेकर नारेबाजी की गई थी. इकरा हसन को कथित तौर पर गालियां भी दी गईं. इसी को लेकर सांसद इकरा हसन ने नाराजगी जताई थी. इकरा हसन ने कहा कि प्रदर्शन के खिलाफ उन्हें मुल्ली और आतंकवादी कहा गया. उनके पिता और भाई का भी अपमान किया गया. उस दौरान इकरा हसन ने ये भी कहा था कि उन्होंने मैंने कभी धर्म या बिरादरी की राजनीति नहीं की. हमेशा सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. बता दें कि इकरा हसन का ये बयान चर्चाओं में है.