CO सिटी शेखर सेंगर और शहर कोतवाल महेंद्र सिंह से डायरेक्ट भिड़ गए सांसद अफजाल अंसारी, सड़क पर हुआ तमाशा

Afzal Ansari  clashed with CO City Kotwal Mahendra Singh: गाजीपुर में सपा सांसद अफजाल अंसारी और पुलिस अधिकारियों के बीच हाईवे पर तीखी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाड़ी रोके जाने से नाराज सांसद ने सीओ सिटी और शहर कोतवाल को सड़क पर ही जमकर खरी-खोटी सुनाई. घटना के बाद अफजाल अंसारी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है और इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत रूप से जानकारी दी है.

Afzal Ansari clashed with CO City Kotwal Mahendra Singh:

यूपी तक

23 Jan 2026 (अपडेटेड: 23 Jan 2026, 01:41 PM)

follow google news

Afzal Ansari  clashed with CO City Kotwal Mahendra Singh:उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में उस वक्त सड़क पर भारी हंगामा खड़ा हो गया जब समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी और पुलिस अधिकारियों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई. सीओ सिटी और शहर कोतवाल के साथ सांसद की तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद सांसद ने एक प्रेस वार्ता में अपनी जान को खतरा बताते हुए शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें...

हाईवे पर हुआ 'तमाशा', पुलिस से भिड़े सांसद

जानकारी के मुताबिक, सांसद अफजाल अंसारी अपने भतीजे और विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी के साथ मोहम्मदाबाद से गाजीपुर आ रहे थे. गाजीपुर शहर में प्रवेश करने से पहले रौजा के पास हाईवे पर पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया. अपनी गाड़ी रोके जाने से नाराज सांसद अफजाल अंसारी गाड़ी से नीचे उतर आए और ड्यूटी पर तैनात सीओ सिटी शेखर सेंगर और शहर कोतवाल महेंद्र सिंह पर बरस पड़े. अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर उनके काम में बाधा डाल रही है और उन्हें परेशान कर रही है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करेगी, तो मैं यहीं सड़क पर धरने पर बैठ जाऊंगा. इस दौरान दोनों पुलिस अधिकारी सांसद को सफाई देते नजर आए, लेकिन सांसद का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

'मुझे जान का खतरा, PM मोदी को दी है जानकारी'

सड़क पर हुए ड्रामे के बाद गाजीपुर के राइफल क्लब में आयोजित 'दिशा' समिति की बैठक के बाद अफजाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें कई विश्वसनीय स्रोतों से सूचना मिली है कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें लगातार घेरने की साजिश रची जा रही है. अफजाल अंसारी ने कहा, 'मुझे कई विश्वसनीय स्रोतों से मेरी जान को खतरे की जानकारी मिली है. लगातार मुझे घेरने की कोशिश हो रही है. इस गंभीर मामले से मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को व्यक्तिगत रूप से अवगत करा दिया है. मैंने जिला प्रशासन (DM और SP) को भी इस बारे में बता दिया है.'

शंकरचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर ये बोले अफजाल अंसारी

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मामले में उन्होंने दोषी अधिकारियों से सार्वजनिक माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि संतों का अपमान असहनीय है और पिछली सपा सरकार में जब ऐसी घटना हुई थी, तब अखिलेश यादव ने खुद माफी मांगी थी.अफजाल अंसारी ने गाय को 'राष्ट्र माता' घोषित करने का समर्थन किया. साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हलाल उत्पादों पर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि आज भारत बीफ एक्सपोर्ट में ब्राजील को भी पीछे छोड़ चुका है. वाराणसी के मणिकर्णिका घाट मामले में उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गुमराह किया है. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयानों को उन्होंने 'मुद्दाविहीन राजनीति' करार दिया. 

अफजाल अंसारी और पुलिस के बीच हुई इस भिड़ंत और उनके द्वारा सीधे प्रधानमंत्री को सुरक्षा के लिए पत्र लिखने की बात ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज कर दी है. एक तरफ जहां पुलिस इसे रूटीन चेकिंग बता रही है, वहीं दूसरी तरफ सपा समर्थक इसे विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश करार दे रहे हैं.

    follow whatsapp