आकाश आनंद के लिए मायावती ने अपने X पोस्ट में सबकुछ साफ-साफ लिख दिया, इसका मतलब समझ लीजिए

बहुजन समाज पार्टी (BSP) में आकाश आनंद की वापसी के बाद अब पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक के बाद एक चार पोस्ट कर न सिर्फ उनके लौटने के फैसले को सही ठहराया, बल्कि पार्टी कैडर को भी स्पष्ट संदेश दे दिया है.

Mayawati and Akash Anand (Photo/PTI File)

यूपी तक

• 02:59 PM • 29 Apr 2025

follow google news

बहुजन समाज पार्टी (BSP) में आकाश आनंद की वापसी के बाद अब पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक के बाद एक चार पोस्ट कर न सिर्फ उनके लौटने के फैसले को सही ठहराया, बल्कि पार्टी कैडर को भी स्पष्ट संदेश दे दिया है. बीएसपी सुप्रीमो ने साफ कर दिया है कि अब आकाश आनंद को लेकर कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए.  

यह भी पढ़ें...

क्या कहा मायावती ने?

मायावती ने अपने X पोस्ट में साफ किया कि पार्टी में कई बार कुछ लोग अपनी नासमझी या विरोधियों के बहकावे में आकर गलतियां कर बैठते हैं. ऐसे में उन्हें पार्टी से बाहर करना पड़ता है, लेकिन जब वे माफी मांगते हैं और सुधार का रास्ता अपनाते हैं, तो उन्हें वापस लिया जाता है. मायावती ने यह भी साफ कर दिया कि यह परंपरा BSP में नई नहीं है और दूसरी पार्टियों में भी ऐसा होता है. 

उन्होंने यह भी लिखा कि आकाश आनंद के मामले में कुछ 'स्वार्थी और बिकाऊ तत्व' गलत प्रचार कर रहे हैं. ऐसे तत्वों को करारा जवाब देने के लिए उन्होंने BSP कैडर से अपील की कि आकाश आनंद का मनोबल बढ़ाया जाए और पार्टी के अन्य लौटे हुए कार्यकर्ताओं को भी पूरा सम्मान मिले. मायावती के इस एक्स पोस्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है. 

क्या है सियासी मतलब?

मायावती के ये ट्वीट साफ तौर पर एक सियासी स्क्रिप्ट का हिस्सा लगते हैं. आकाश आनंद को पार्टी से हटाए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जो निराशा थी, उसे मायावती ने करीब से देखा. इसके अलावा सपा और भीम आर्मी जैसे दलों द्वारा दलित वोट बैंक में लगातार की जा रही सेंधमारी ने मायावती को आकाश की राजनीतिक वापसी पर मजबूर कर दिया. 

आपको बता दें कि 2023 में आकाश आनंद को लेकर BSP में आंतरिक मतभेद खुलकर सामने आए थे. उन्हें पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया गया और मायावती ने सार्वजनिक मंच से उनके राजनीतिक अनुभव पर सवाल उठाए. हालांकि, 13 अप्रैल को आकाश आनंद ने सार्वजनिक रूप से X पर माफी मांगते हुए मायावती को अपना ‘गुरु’ और BSP को ही अपना राजनीतिक जीवन बताया. इसके कुछ घंटे बाद ही मायावती ने उन्हें माफ करते हुए पार्टी में वापसी का रास्ता खोल दिया.

 

 

मायावती का यह नया ट्वीट सीधा संदेश है कि अब आकाश आनंद BSP का अहम हिस्सा हैं और पार्टी कैडर को उनके साथ खड़ा होना चाहिए. मायावती ने दो टूक शब्दों में यह भी जता दिया है कि किसी को भी पार्टी की एकता और संगठनात्मक फैसलों पर सवाल उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

    follow whatsapp