देशवासियों को घरों में तिरंगा लगाकर अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि सभी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाकर अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर…

यूपी तक

• 08:48 AM • 09 Aug 2022

follow google news

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि सभी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाकर अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

बसपा नेता ने ट्वीट कर कहा,

“भारतीय तिरंगा झंडा सभी को देश की आन व शान की याद दिलाता है तथा हर मेहनतकश भारतीय अपनी रोजी-रोटी की अनिवार्यता के कारण भले ही उसका प्रदर्शन नहीं कर पाता हो, परन्तु वह राष्ट्रीय झंडे का हमेशा दिल से जरूर सम्मान करता है.”

मायावती

उन्होंने कहा, “और अब जब पूरा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है तो इस खास मौके पर सभी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाकर अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए. यह बसपा की अपील है.”

राष्ट्रपति पर अधीर रंजन के विवादित बयान पर मायावती ने कांग्रेस को खूब सुनाया, कही ये बात

    follow whatsapp