फरवरी के सर्वे के मुकाबले अगस्त में नुकसान... यूपी में आज हुए लोकसभा चुनाव तो भाजपा को मिल सकती हैं इतनी सीटें

MOTN Survey Result: 2029 के लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय है. मगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव हुए तो भाजपा कितनी सीट पाएगी? इस सवाल का जवाब MOTN के लेटेस्ट सर्वे से मिला.

Picture: PM Modi & CM Yogi

हर्ष वर्धन

• 11:41 AM • 30 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भी सियासी हलचल थमी नहीं है. चुनाव में 80 में से 80 सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को जब सिर्फ 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा, तो यह साफ हो गया था कि राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है.  अब इंडिया टुडे और सी-वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे (अगस्त 2025) ने इस बात पर मुहर लगा दी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अगर आज यूपी में चुनाव हुए तो भाजपा+ को फरवरी के मुकाबले 2 सीटों का नुकसान हो सकता है. 

यह भी पढ़ें...

फरवरी और अगस्त के आंकड़ों का विश्लेषण

फरवरी 2025 के सर्वे में भाजपा+ को 48% वोट शेयर के साथ 40 सीटें मिलने का अनुमान था. लेकिन अगस्त 2025 के ताजा सर्वे में यह आंकड़ा गिरकर 38 सीटों पर आ गया है, जबकि वोट शेयर 47% रह सकता है. वहीं, फरवरी में कांग्रेस+ गठबंधन को भी 42% वोट शेयर के साथ 40 सीटें मिल रही थीं, लेकिन अगस्त के सर्वे में यह आंकड़ा बढ़कर 42 सीटों पर पहुंच गया है, हालांकि वोट शेयर 42% पर ही स्थिर है. 

सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव होते हैं तो सपा को 35 सीटें और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ती हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि सपा ने अपनी सीटों का आंकड़ा तो बरकरार रखा है, लेकिन कांग्रेस को 2 सीटों का फायदा हुआ है जो सीधे तौर पर बीजेपी के नुकसान से मिला है. 

कैसे तैयार हुआ यह सर्वे?

यह सर्वे 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया. इसमें लोकसभा की सभी सीटों से 54,788 लोगों की राय ली गई.  इसके साथ ही C-Voter के नियमित ट्रैकर डेटा के 1,52,038 इंटरव्यू भी शामिल किए गए. इस तरह, कुल 2,06,826 लोगों की राय पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. 

ये भी पढ़ें: यूपी में आज हुए लोकसभा चुनाव तो सपा 80 में से कितनी सीट जीत पाएगी? सर्वे के आंकड़े सामने आए

    follow whatsapp