MOTN Survey: देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में जनता किसे देखना चाहती है? इस सवाल पर हुए इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. 'मूड ऑफ द नेशन' के अगस्त 2025 के सर्वे में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पसंदीदा नेता बनकर उभरे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के दो बड़े चेहरे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस रेस में शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
मोदी सबसे आगे, राहुल गांधी दूसरे नंबर पर
सर्वे के मुताबिक, अगले प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को 51.5% लोगों ने अपनी पसंद बताया है. उनके बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 24.7% के साथ दूसरे सबसे पसंदीदा नेता के रूप में उभरे हैं.
सीएम योगी से आगे हैं अखिलेश यादव
वहीं, अन्य प्रमुख नेताओं को मिली पसंद की बात करें तो अमित शाह को 2.3% लोगों ने पसंद किया है. इसके बाद, अखिलेश यादव 1.8% और योगी आदित्यनाथ 1.6% के साथ हैं. इस लिस्ट में ममता बनर्जी को 1.5% और अरविंद केजरीवाल को 1.1% लोगों ने पसंद किया है.
पीएम पद की दौड़ में योगी बनाम अखिलेश
सर्वे के नतीजे बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव का प्रदर्शन अभी उतना मजबूत नहीं है, लेकिन दोनों ही नेता देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से आते हैं, जिसकी वजह से उनकी दावेदारी हमेशा चर्चा में रहती है. सर्वे में अखिलेश यादव को योगी आदित्यनाथ से थोड़ा अधिक प्रतिशत मिला है. इससे यूपी की सियासत में अखिलेश यादव के प्रभाव का असर दीखता है. हालांकि दोनों के बीच का यह अंतर बेहद ही कम है. इन आकंड़ों से इस बात का इशारा मिलता है कि भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी देश के पसंदीदा नेता हैं, लेकिन लोगों की नजर में और भी नेता पीएम पद की रेस में हैं.
आपको बता दें कि इंडिया टुडे का 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे CVoter द्वारा 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया था. यह सर्वे पूरे देश की सभी लोकसभा सीटों पर कुल 2,06,826 लोगों से बात करके तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: MOTN के 2024 और 2025 के सर्वे में जानिए सपा और भाजपा में कौन किससे कितना आगे
ADVERTISEMENT
