कितने सालों तक हमारे साथ…पूजा पाल के जान को खतरा वाले बयान पर आया अब सपा चीफ अखिलेश यादव का ये बड़ा बयान

UP News: विधायक पूजा पाल को पिछले ही दिनों सपा ने पार्टी से निकाला था. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी. अब पूजा पाल और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच बयानबाजी देखने को मिल रही हैं.

Akhilesh yadav and Pooja Pal

यूपी तक

• 03:14 PM • 24 Aug 2025

follow google news

UP News: हाल ही में समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने चायल विधानसभा सीट से सपा विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला था. ये कार्रवाई सपा ने पूजा पाल के खिलाफ तब की थी, जब पूजा पाल ने विधानसभा में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर योगी सरकार की तारीफ की थी. इसके कुछ ही देर बाद सपा ने पूजा पाल को पार्टी से निकाल दिया था.

यह भी पढ़ें...

अब पूजा पाल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ ऐसा बयान दिया था, जिसने सियासी तूफान मचा कर रख दिया था. पूजा पाल ने कहा था कि अगर उनकी जान को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी सपा चीफ और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की होगी. पूजा पाल ने सपा चीफ अखिलेश यादव को इसको लेकर लेटर भी लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर उनकी हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार अखिलेश यादव और सपा होंगे. 

बता दें कि अब पूजा पाल के आरोपों पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का रिएक्शन सामने आया है. 

पूजा पाल को लेकर सपा चीफ ने क्या कहा?

लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने पूजा पाल के आरोपों को लेकर कहा, वह कितने सालों तक सपा के साथ रहीं. मगर तब उन्हें खतरा नहीं था. लेकिन अब उन्हें खतरा हो रहा है. पूजा पाल को लेकर सपा चीफ ने आगे कहा, ये समझ से बाहर है कि वह एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली और अब वह विपक्षी दलों के नेताओं से खतरा बता रही हैं.

इस दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने आगे कहा, केंद्र सरकार को इसकी जान करनी चाहिए. आखिर कौन लोग हैं, जिनसे उन्हें खतरा है. इस दौरान अखिलेश ने ये भी बताया कि सपा ने केंद्रीय गृह मंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें केंद्र सरकार से अपील की गई है कि वह मामले की जांच करें. सपा चीफ ने साफ कहा कि उन्हें यूपी सरकार पर भरोसा नहीं है.

सपा ने लिखा अमित शाह को ये पत्र

समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने  गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. इस पत्र में सपा की तरफ से लिखा गया, हाल के दिनों में पूजा पाल ने सोशल मीडिया और प्रेस में कई बयान दिए हैं, जो सत्य से परे और मर्यादाहीन हैं. पार्टी का आरोप है कि ये बयान भाजपा के इशारे पर दिए जा रहे हैं और इसका मकसद समाजवादी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करना है.

श्याम लाल पाल ने पत्र में लिखा, जब पूजा पाल व्यक्तिगत जीवन में संकट से गुजर रही थीं, तब समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके साथ खड़े थे और हर संभव मदद की थी. पार्टी ने ही उन्हें विधायक बनाया, लेकिन भाजपा के संपर्क में आने के बाद अब वे अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर बयान बाजी कर रही हैं.

सपा की तरफ से पत्र में आगे लिखा गया, स्वयं पूजा पाल ने एक वक्तव्य में माना है कि उन्हें पीडीए (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम वर्ग) से दिक्कत हो रही है. वास्तव में यह भाजपा की परेशानी है, क्योंकि 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए आन्दोलन से भाजपा की हार तय है. इसी वजह से भाजपा, पूजा पाल को मोहरा बनाकर समाजवादी पार्टी के खिलाफ अभियान चला रही है. बता दें कि इस पत्र में समाजवादी पार्टी ने मांग की कि पूजा पाल के निराधार आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके.

    follow whatsapp