माफिया अतीक अहमद ने… विधायक पूजा पाल ने ब्रिजेश वर्मा के साथ अपनी दूसरी शादी का ये सारा सच बता दिया

UP News: चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल को जब से सपा ने पार्टी से निकाला है, तभी से उनकी दूसरी शादी को लेकर बातें की जा रही हैं. उनके पहले पति विधायक राजू पाल की साल 2005 में हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप माफिया अतीक अहमद पर लगा था. अब पूजा पाल ने दूसरी शादी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.

Pooja Pal

यूपी तक

• 01:22 PM • 18 Aug 2025

follow google news

UP News: जब से समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला है, तभी से पूजा पाल चर्चाओं में बनी हुई हैं. वह सपा पर लगातार निशाने साध रही हैं और इसी बीच उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात हुई है. 

यह भी पढ़ें...

इसी बीच पूजा पाल की दूसरी शादी की बात भी सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि साल 2005 में विधायक पति राजू पाल की हत्या के बाद पूजा पाल ने साल 2018 में ब्रिजेश वर्मा के साथ दूसरी शादी की थी. पूजा पाल के हलफनामे में भी उनके पति के नाम के आगे ब्रिजेश वर्मा का नाम लिखा हुआ है. बता दें कि ब्रिजेश वर्मा भी पूर्व विधायक रहे हैं. वह हरदोई से संबंध रखते हैं. 

अब अपनी दूसरी शादी को लेकर पूजा पाल ने सब कुछ बता दिया है. पूजा पाल ने साफ कहा है कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया और ये सब हुआ. मगर जब उन्हें साजिश का पता चला तो उसी साल वह इस शादी से अलग हो गईं. 

दूसरी शादी को लेकर पूजा पाल ने ये बताया

न्यूज एजेंसी ANI से अपनी दूसरी शादी को लेकर विधायक पूजा पाल ने कहा, मैं अकेले राजनीति करती हूं. मेरे खिलाफ विपक्ष के पास अब कोई मौका नहीं है. अब ये लोग मेरे चरित्र पर बात करने लगे हैं. मगर शादी कोई अपराध नहीं है. 

पूजा पाल ने आगे कहा, मैं पूजा पाल हूं और हमेशा पाल ही रहूंगी. मेरी दूसरी शादी एक ट्रैप था. इसमें माफिया अतीक अहमद भी शामिल था. मेरे परिवार के भी कुछ लोग इसमें शामिल थे. अतीक अहमद की योजना थी कि पूजा पाल की राजनीतिक हत्या कर दी जाए. पूजा पाल को यहां से हटा दिया जाए, जिसके बाद से उसकी राजनीति यहां से फिर चमक जाए.

पूजा पाल ने आगे बताया, साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया. टारगेट किया गया. 6 महीने तक इस उद्देश्य के लिए काम किया गया. अतीक अहमद का मकसद था कि मैं पूजा पाल शादी के लिए तैयार हो जाऊं. उन्हें इमोशनल किया गया. समाज-परिवार को गुमराह करके, उनका भी सहारा लिया गया. वह फंस भी गईं. मगर उन्हें जल ही पूरी साजिश का पता चल गया. इसके बाद वह शादी से फौरन अलग हो गईं. उसी साल यानी 2018 में ही वह शादी से अलग हो गईं. 

पूजा पाल ने ये भी कहा कि ये शादी एक पूरी साजिश थी, जो उनके खिलाफ रची गई थी. वरना जिस लड़की ने साल 2005 से लेकर 2017 तक शादी नहीं की, वह अब क्यों ही शादी करती.

माफिया अतीक का नाम लेने पर मेरे खिलाफ सपा ने एक्शन लिया- पूजा पाल

इस दौरान पूजा पाल ने सपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मैंने कई बार धन्यवाद किया है. सदन में जब मैंने माफिया अतीक अहमद का नाम लिया और कहा कि उसे मिट्टी में मिला दिया गया, सपा ने इसी बात की सजा उन्हें दी है. 

पूजा पाल ने साफ कहा कि अगर वह अतीक का नाम नहीं लेती तो उन्हें नहीं निकाला जाता. पूजा पाल ने कहा कि जब-जब उनके संघर्षों का जिक्र होगा, तब-तब माफिया अतीक अहमद का जिक्र होगा. उसने उनके जीवन को बर्बाद किया है.

योगी सरकार में माफिया के बेटे तक के एनकाउंटर होते हैं- पूजा पाल

इस दौरान पूजा पाल ने पहले की सरकारों में और योगी सरकार में फर्क भी बताया. पूजा पाल ने  कहा, आज योगी जी की सरकार में माफिया के बेटे का एनकाउंटर किया गया. पहले विधायक की हत्या के मामले में भी एक्शन नहीं होता था. मगर आज हत्या में भी माफिया के दोषी बेटे का एनकाउंटर कर दिया जाता है. पूजा पाल ने साफ कहा कि पहले की सरकारों में और आज की योगी सरकार में ये बहुत बड़ा अंतर है.

    follow whatsapp