अखिलेश यादव के खिलाफ जाने वाली विधायक पूजा पाल ने की थी इनके साथ दूसरी शादी! पूरी कहानी ये है

UP News: समाजवादी पार्टी ने हाल ही में अपनी विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला है. इसके बाद से ही पूजा पाल काफी चर्चाओं में हैं. अब उनकी दूसरी शादी को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं.

Pooja Pal

सुषमा पांडेय

17 Aug 2025 (अपडेटेड: 17 Aug 2025, 05:30 PM)

follow google news

UP News: चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल को पिछले दिनों समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया था. दरअसल जिस समय पूजा पाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा चीफ अखिलेश यादव ने ये कार्रवाई की थी, उससे पहले पूजा पाल ने विधानसभा में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी.

यह भी पढ़ें...

पूजा पाल ने माफिया ब्रदर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया था. आपको बता दें कि पूजा पाल के पति राजू पाल की बसपा विधायक रहते हत्या कर दी गई थी. शादी के 9 दिन बाद ही विधायक राजू पाल को मार दिया गया था. इस हत्या में माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ का नाम सामने आया था. जब से सपा ने पूजा पाल को पार्टी से निकाला है, तभी से पूजा पाल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां भाजपा और सपा के बागी विधायक अखिलेश यादव के एक्शन पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं सपा समर्थकों का कहना है कि अखिलेश यादव को पहले ही पूजा पाल को निकाल देना चाहिए था. 

पूजा पाल भी लगातार बयान दे रही हैं और अब वह खुलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की तारीफ कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की है. अब सोशल मीडिया पर पूजा पाल की दूसरी शादी को लेकर भी चर्चा हो रही है. दावा किया जा रहा है कि पूजा पाल ने ब्रिजेश वर्मा के साथ दूसरी शादी की है. 

पूजा पाल ने की दूसरी शादी?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पूजा पाल ने दूसरी शादी की थी. उन्होंने इस शादी को लोगों से छिपाया है. दावा है कि ये शादी 2018 में हुई. उन्होंने हरदोई के ब्रिजेश वर्मा से शादी की थी.

दरअसल साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान का हलफनामा सामने आया है. ये हलफनामा पूजा पाल का है. इसमें पति के नाम के आगे ब्रिजेश वर्मा का नाम लिखा हुआ है. इसमें पूजा पाल ने अपना पता भी हरदोई का बताया है. बता दें कि ब्रिजेश वर्मा भी पूर्व विधायक रहे हैं. 

    follow whatsapp