चुनाव आयोग और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक लड़ाई में समाजवादी पार्टी ने एक नया सियासी बम फोड़ दिया है. सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक ईमेल किया है. इसमें यूपी के विभिन्न जिलों में मतदाताओं के वोट कटने की शिकायत फिर से की गई है. शिकायत के साथ शपथपत्र भी भेजा गया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के चुनावों से जुड़ी लिस्ट के आंकड़े दिखाकर चुनाव आयोग पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को ये बात शपथपत्र पर कहने को कहा था. अब सपा ने यही काम यूपी से करके चुनाव आयोग को भेज दिया है. अखिलेश यादव ने इसके बाद चुनाव आयोग पर तंज भी कसा है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर इससे जुड़ा एक पोस्ट किया है. अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जो चुनाव आयोग ये कह रहा है कि हमें यूपी में समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये ऐफ़िडेविट नहीं मिले हैं, वो हमारे शपथपत्रों की प्राप्ति के प्रमाण स्वरूप दी गयी अपने कार्यालय की पावती को देख ले. इस बार हम मांग करते हैं कि चुनाव आयोग शपथपत्र दे कि ये जो डिजिटल रसीद हमको भेजी गयी है वो सही है, नहीं तो ‘चुनाव आयोग’ के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ भी शक के घेरे में आ जाएगा. भाजपा जाए तो सत्यता आए!'
इस पोस्ट में अखिलेश यादव ने सपा की शिकायत पर चुनाव आयोग से रिसीव हुईं कुछ पावतियों का स्क्रीनशॉट भी लगाया है. इसे नीचे देखा जा सकता है.
चुनाव आयुक्त ने फिर शपथ पत्र देने को कहा
आपको बता दें कि रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने राहुल गांधी की ओर से वोटिंग लिस्ट में लगाए गए अनियमितताओं के आरोपों पर कहा कि उन्हें 7 दिनों के भीतर शपथपत्र देना होगा. वरना उनके वोट चोरी के दावे निराधार और अमान्य माने जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता न होने के बावजूद शिकायत दर्ज करना चाहता है, तो वह केवल शपथपत्र पर एक गवाह के रूप में ऐसा कर सकता है.
आपको बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 31 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2024 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में पांच प्रकार की हेराफेरी की गई है. राहुल ने आरोप लगाया कि इसमें डुप्लिकेट मतदाता, फर्जी और अमान्य पते, एक ही पते वाले मतदाता जैसे हेराफेरी की मदद से 1 लाख से अधिक वोट "चुराए" गए. उन्होंने अन्य राज्यों में भी इसी तरह की अनियमितताओं का आरोप लगाया था.
राहुल गांधी निकले वोटर अधिकार यात्रा पर
इस बीच राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिनों की लंबी वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर दी है. य़ह यात्रा 1 सितंबर को पटना के एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी. इसी क्रम में राहुल गांधी ने सासाराम में एक रैली को भी संबोधित किया है. इस रैली में उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव, नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित बिहार में विपक्षी गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों के नेता भी शामिल हुए और अपनी बात रखी.
ADVERTISEMENT
