MOTN Survey: देश में आज हुए लोकसभा चुनाव तो बीजेपी, कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीटें, लेटेस्ट सर्वे का आंकड़ा आया

MOTN Survey: अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो क्या होगा? 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के अगस्त 2025 के आंकड़े सामने आ गए हैं. जानें भाजपा, कांग्रेस और INDIA गठबंधन को कितनी सीटें मिल रही हैं और देश का सियासी मूड कैसा है.

File photo of PM Modi and Rahul Gandhi

हर्ष वर्धन

28 Aug 2025 (अपडेटेड: 28 Aug 2025, 08:06 PM)

follow google news

Mood of the nation survey August 2025: साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश की राजनीति बदल गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणामों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चौंका दिया था. चुनाव में 400 सीट जीतने का दावा करने वाली भाजपा को 240 सीटों पर संतोष करना पड़ा. कांग्रेस अपनी सीटों की टैली 99 तक ले गई और इंडिया गठबंधन ने भाजपा को अकेले दम पर बहुमत पाने से रोक दिया था. मगर भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को बहुमत मिला. चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के समर्थन से नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि देश का सियासी माहौल कैसा है, अगर आज देश में लोकसभा चुनाव हुए तो किसका पलड़ा भारी रहेगा? इस बात का जायजा इंडिया टुडे और C वोटर के मूड ऑफ द नेशन के लेटेस्ट सर्वे (अगस्त 2025) के आंकड़ों में मिला है. देखें सर्वे के आंकड़े क्या क्या कहते हैं. 

यह भी पढ़ें...

आज लोकसभा चुनाव हुए तो क्या होगा? 

अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर 'इंडिया टुडे' के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे ने कुछ अहम आंकड़े जारी किए हैं. इस सर्वे के अनुसार, लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन भी एक मजबूत चुनौती पेश करता नजर आ रहा है. 

ये है गठबंधन के हिसाब से सीट और वोट शेयर

MOTN सर्वे के मुताबिक, अगर आज देश में चुनाव हुए तो भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 324 सीटें मिलने का अनुमान है, जिसमें उसका वोट शेयर 46.7% हो सकता है. यह आंकड़ा सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत से काफी आगे है. वहीं, विपक्षी INDIA गठबंधन को 208 सीटें और 40.9% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. अन्य दलों के खाते में 11 सीटें और 12.4% वोट शेयर जा सकता है. 

क्या है पार्टी के हिसाब से सीट और वोट शेयर?

अगर पार्टी-वार आंकड़ों को देखें तो भाजपा को अकेले 260 सीटें मिलने का अनुमान है, जिसके साथ उसका वोट शेयर 40.6% रह सकता है. वहीं, कांग्रेस पार्टी को 97 सीटें और 20.8% वोट शेयर मिलने की संभावना है. सर्वे के अनुसार, अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को कुल 186 सीटें और 38.6% वोट शेयर मिल सकता है. ये आंकड़े बताते हैं कि जहां भाजपा अभी भी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है, वहीं क्षेत्रीय दलों और अन्य पार्टियों का प्रभाव भी बरकरार है.

आपको बता दें कि इंडिया टुडे का 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे CVoter द्वारा 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया था. यह सर्वे पूरे देश की सभी लोकसभा सीटों पर कुल 2,06,826 लोगों से बात करके तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: MOTN के 2024 और 2025 के सर्वे में जानिए सपा और भाजपा में कौन किससे कितना आगे 

    follow whatsapp