बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल अपनी तैयारियां मजबूत करने में लगे हुए हैं. लोकसभा में LOP (लीडर ऑफ अपोजिशन) राहुल गांधी और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रशांत किशोर उर्फ 'पीके' अपनी पार्टी जन सुराज के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बिहार के मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने 'जन सुराज बिहार बदलाव इजलास' में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बातचीत में सीएम योगी को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'मुसलमानों का साथ मिल जाए तो हम बिहार में नीतीश और भाजपा को तो हराकर ही रहेंगे. साथ ही दो साल बाद उत्तर प्रदेश में योगी को भी ठोक देंगे.'
ADVERTISEMENT
दरअसल प्रशांत किशोर एकदिवसीय कार्यक्रम के लिए मोतिहारी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मोतिहारी के गांधी ऑडोटोरियम में अधिकतर की संख्या में मौजूद मुस्लिमों से बात की. साथ ही उन्होंने मुसलमानों को ये विश्वास दिलाने की कोशिश की कि जनसुराज ही एक ऐसी पार्टी है जो ना केवल बिहार में सरकार बनाने जा ही रही है बल्कि अगले दो साल में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को भी हरा सकती है.
प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि' पहले मुसलमानों के पास कोई रास्ता नहीं था. अब जन सुराज आपको विचारधारा आधारित समीकरण बनाकर मजबूत विकल्प दे रहा है. उन्होंने बिहार में हो रहे राहुल गांधी की वोट अधिकार रैली में शामिल हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर भी हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि ये वही व्यक्ति है जिसने कहा था कि बिहार के लोगों के डीएनए में ही है कि वे मजदूरी करें. आज वही कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी उसे बिहार में मंच दे रही है. ऐसी पार्टी को बिहार से बाहर फेंक देना चाहिए.
सीएम योगी को लेकर ये कहा
वहीं सीएम योगी को लेकर उन्होंने कहा कि 'अगर मुसलमानों का साथ मिल जाय तो बिहार में नीतीश और भाजपा को तो हराएंगे ही. साथ ही दो साल बाद उत्तर प्रदेश में योगी को भी ठोक देंगे. लेकिन ठोकने की बात उन्होंने किस नजरिये से की है ये तो प्रशांत किशोर ही बताएंगे. लेकिन ये चुनावी जुमला भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: इकरा हसन के जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने कितने रुपए का शगुन दिया?
ADVERTISEMENT
