इस सर्वे में भाजपा के सामने दिखा समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव का जलवा

अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव हुए तो क्या होगा? इंडिया टुडे-सी वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे (अगस्त 2025) के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे में भाजपा को नुकसान का अनुमान है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव. (File)

हर्ष वर्धन

29 Aug 2025 (अपडेटेड: 29 Aug 2025, 07:33 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश की सियासत में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) के ताजा सर्वे में सामने आए आंकड़े बताते हैं कि अगर आज राज्य में लोकसभा चुनाव हों तो सीटों का समीकरण 2024 के मुकाबले बदल सकता है. यह सर्वे इंडिया टुडे और C-वोटर द्वारा किया गया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन (सपा और कांग्रेस) ने मिलकर 43 सीटें जीती थीं, जबकि एनडीए गठबंधन को 36 सीटों से संतोष करना पड़ा था. मगर अगस्त 2025 के इस सर्वे से पता चलता है कि राज्य का सियासी मिजाज एक बार फिर बदल रहा है. 

यह भी पढ़ें...

अगस्त 2025 के सर्वे में क्या कहते हैं आंकड़े?

इस सर्वे के अनुसार, अगर आज यूपी में चुनाव होते हैं तो बीजेपी+ को 38 सीटें मिल सकती हैं, और उसका अनुमानित वोट शेयर 47% रहेगा. इसके विपरीत, कांग्रेस+ गठबंधन को 42 सीटें मिलने का अनुमान है, जिसका वोट शेयर 42% रह सकता है. इस गठबंधन में सपा को 35 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने की बात कही गई है. 

फरवरी 2025 से अगस्त 2025 तक का सफर

अगर इन आंकड़ों की तुलना फरवरी 2025 के सर्वे से करें तो सियासी समीकरण में साफ बदलाव दिखता है. फरवरी में बीजेपी+ को 48% वोट शेयर के साथ 40 सीटें मिल रही थीं. वहीं, कांग्रेस+ गठबंधन को भी 42% वोट शेयर के साथ 40 सीटें मिलने का अनुमान था. तब सपा को 35 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने की बात कही गई थी. 

किसको हुआ फायदा और किसको नुकसान?

फरवरी और अगस्त के आंकड़ों को देखकर यह साफ है कि यूपी की राजनीति में बीजेपी को 2 सीटों का नुकसान हुआ है, जबकि कांग्रेस+ गठबंधन को 2 सीटों का फायदा हुआ है. खास बात यह है कि ये दोनों सीटें अकेले कांग्रेस के खाते में गई हैं. कांग्रेस की सीटें फरवरी के 5 से बढ़कर अगस्त में 7 हो गई हैं, जबकि सपा की सीटों का आंकड़ा 35 पर स्थिर रहा है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि राज्य में बीजेपी और विपक्ष के बीच सीटों का फासला कम हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री में CM योगी ने फिर मारी बाजी... MOTN सर्वे में नंबर 2 और 3 पर ये नेता रहे

    follow whatsapp