MOTN Survey: देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन है? ये एक ऐसा सवाल है जो काफी लोगों के मन में तैरता है. आपको बता दें कि इस प्रश्न का उत्तर हमें मिल गया है. इस सवाल का जवाब हाल ही में इंडिया टुडे और सी वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में मिला है. सर्वे के नतीजों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को देश में सबसे बेहतर मुख्यमंत्री के रूप में सामने आए हैं. कुल 36% लोगों ने योगी आदित्यनाथ के प्रदर्शन को सबसे अच्छा बताया है.
ADVERTISEMENT
इस सर्वे में देश भर के 12.5% लोगों ने ममता बनर्जी जबकि 7.5% लोगों ने चंद्रबाबू नायडू के अच्छा मुख्यमंत्री माना है. बता दें कि यह सवाल देश के 30 राज्यों के लोगों से पूछा गया था कि वे देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री को कौन मानते हैं.
आपको बता दें कि इंडिया टुडे का 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे C Voter द्वारा 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया था. यह सर्वे पूरे देश की सभी लोकसभा सीटों पर कुल 2,06,826 लोगों से बात करके तैयार किया गया है. सर्वे में मोटे तौर पर 3% और बारीक स्तर पर 5% का मार्जिन एरर हो सकता है. इन व्यापक आंकड़ों और वैज्ञानिक पद्धति के कारण ही इस सर्वे को बेहद विश्वसनीय माना जाता है, जो देश के राजनीतिक मिजाज की एक साफ तस्वीर पेश करता है.
ये भी पढ़ें: MOTN Survey: अगर आज यूपी में हुए लोकसभा चुनाव तो CM योगी-अखिलेश में कौन आगे? हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए
ADVERTISEMENT
