लेटेस्ट न्यूज़

MOTN Survey: अगर आज यूपी में हुए लोकसभा चुनाव तो CM योगी-अखिलेश में कौन आगे? हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए

हर्ष वर्धन

MOTN Survey: अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव हुए तो क्या होगा? इंडिया टुडे-सी वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे (अगस्त 2025) के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav, MOTN Survery News, mood of the nation Survery, mood of the nation poll, india today mood of the nation, up news, up politics, up viral news, यूपी सर्वे, योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी, अखिलेश यादव, सपा, यूपी न्यूज, मोटो सर्वे
Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav
social share
google news

MOTN Survey: देश की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश का सियासी मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. इंडिया टुडे और C वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) के ताजा सर्वे (अगस्त 2025) ने कुछ ऐसे आंकड़े पेश किए हैं, जो आपको चौंका सकते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में इंडिया गठबंधन (सपा और कांग्रेस) ने मिलकर 43 सीटें जीती थीं, जबकि NDA गठबंधन को 36 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. अब सबसे बड़ा सवाल है कि अगर आज राज्य में लोकसभा चुनाव होते हैं तो कौन आगे रहेगा? इस खबर में आगे हम आपको इसी सर्वे के नतीजों से रूबरू कराएंगे.

क्या हैं अगस्त 2025 के आंकड़े?

MOTN सर्वे के मुताबिक, अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी+ को 38 सीटें मिल सकती हैं, और उसका वोट शेयर 47% रहने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस+ गठबंधन 42 सीटें हासिल कर सकता है, जिसमें सपा को 35 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. इस गठबंधन का वोट शेयर 42% रहने की बात सामने आई है. 

फरवरी में क्या थी तस्वीर?

इन आंकड़ों की तुलना फरवरी 2025 में हुए सर्वे से की जाए तो सियासी समीकरण में साफ बदलाव नजर आता है. फरवरी में बीजेपी+ को 48% वोट शेयर के साथ 40 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि कांग्रेस+ गठबंधन को भी 42% वोट शेयर के साथ 40 सीटें ही मिल रही थीं. फरवरी के आंकड़ों में सपा के पास 35 और कांग्रेस के पास 5 सीटें होने की बात कही गई थी. 

यह भी पढ़ें...

किसको हुआ फायदा और किसको नुकसान?

अगस्त और फरवरी के आंकड़ों की तुलना करें तो यह साफ है कि यूपी की सियासत में बीजेपी को 2 सीटों का नुकसान हुआ है, जबकि कांग्रेस+ गठबंधन को 2 सीटों का फायदा हुआ है. खास बात यह है कि इन दो सीटों का फायदा अकेले कांग्रेस को मिला है, जिसकी सीटें फरवरी के 5 से बढ़कर अगस्त में 7 हो गई हैं, जबकि सपा की सीटों का आंकड़ा 35 पर ही स्थिर रहा है. 

आपको बता दें कि इंडिया टुडे का 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे CVoter द्वारा 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया था. यह सर्वे पूरे देश की सभी लोकसभा सीटों पर कुल 2,06,826 लोगों से बात करके तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: MOTN Survey: अगर आज यूपी में हुए लोकसभा चुनाव तो भाजपा, सपा और कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीट 

    follow whatsapp