यूपी में आज हुए लोकसभा चुनाव तो सपा 80 में से कितनी सीट जीत पाएगी? सर्वे के आंकड़े सामने आए

MOTN Survey Result: 2029 के लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय है. मगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव हुए तो सपा कितनी सीट पायेगी? इस सवाल का जवाब MOTN के लेटेस्ट सर्वे से मिला.

संसद में प्रदर्शन करते हुए सपा के सांसद

हर्ष वर्धन

• 10:35 AM • 30 Aug 2025

follow google news

UP Weather Update: 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत न मिलने में सबसे बड़ा कारण था समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन. सपा ने चुनाव में सबको हैरान करते हुए यूपी में 37 सीटें जीतीं और सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई. भाजपा को तगड़ा झटका लगा. चुनाव में 80 में से 80 सीट जीतने का दावा करने वाली भजपा महज 33 सीटें ही हासिल कर पाई. अभी साल 2029 के लोकसभा चुनाव में काफी वक्त है. मगर इस बीच इंडिया टुडे और सी वोटर ने अपना मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है. इस ताजा सर्वे के आंकड़े सबके सामने हैं. इसमें वो भी आंकड़ा सामने आया है कि अगर आज उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव हुए तो अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा कितनी सीटों पर जीत हासिल कर पाएगी?

यह भी पढ़ें...

क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े?

MOTN सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव होते हैं तो सपा को 35 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ती हैं. इस गठबंधन का वोट शेयर 42% रहने का अनुमान है. 

भाजपा का रहेगा कैसा हाल?

सर्वे में भाजपा+ को 38 सीटें मिलने का अनुमान है, जिसके साथ उसका वोट शेयर 47% रह सकता है. 

फरवरी में कौन था आगे?

इन आंकड़ों की तुलना फरवरी 2025 में हुए MOTN सर्वे से की जाए तो सियासी समीकरण में साफ बदलाव नजर आता है. फरवरी में बीजेपी+ को 48% वोट शेयर के साथ 40 सीटें मिलने का अनुमान था. वहीं, कांग्रेस+ गठबंधन को भी 42% वोट शेयर के साथ 40 सीटें मिल रही थीं. फरवरी के आंकड़ों में सपा के पास 35 और कांग्रेस के पास 5 सीटें रहने की बात कही गई थी. 

गौरतलब है कि MOTN सर्वे 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया. इसमें लोकसभा की सभी सीटों से 54 हजार 788 लोगों से राय ली गई. इसके साथ ही C-Voter के नियमित ट्रैकर डेटा के 1 लाख 52 हजार 38 इंटरव्यू भी शामिल किए गए. यानी कुल 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें: इस सर्वे में भाजपा के सामने दिखा समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव का जलवा


 

    follow whatsapp