Keshav Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक फैसला इन दिनों चर्चा के केंद्र में है. बस्ती पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दे दिया. अब केशव मौर्य के इसी निर्णय की खूब चर्चा है.
ADVERTISEMENT
जिले में लगातार हो रही चोरियों का लिया संज्ञान
डिप्टी सीएम ने जिले में लगातार हो रही चोरियों का संज्ञान लिया और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द मामलों का खुलासा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने गौशालाओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी मॉनिटरिंग जिलास्तर पर कराने की बात कही.
सपा चीफ अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि "अखिलेश यादव सत्ता वियोग से पीड़ित व्यक्ति हैं और फर्जी पीडीए की बातें कर रहे हैं. अगर कन्नौज की कोई समस्या है तो उसका समाधान हम करेंगे, उन्हें हमें ज्ञान देने की जरूरत नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव का 2047 तक सत्ता में आने का सपना अधूरा ही रहेगा. भ्रष्टाचार पर सख्त रुख दिखाते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि 'एक-एक भ्रष्टाचारी को खोज कर निकाला जाएगा और उनसे वसूली कर उसकी पाई-पाई आम जनता की भलाई में खर्च की जाएगी.'
ADVERTISEMENT
