'संसद और विधानसभा में अच्छा आदमी बताया जाएगा मगर ये नहीं कि मैं मुर्गी-भैंस चोर था'…अब आजम खान ये क्या बोले?

UP News: सपा नेता आजम खान ने यूपी सरकार द्वारा दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा को वापस करते हुए जो कहा है, वह खूब चर्चाओं में बना हुआ है.

Azam Khan

यूपी तक

15 Oct 2025 (अपडेटेड: 15 Oct 2025, 12:09 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद से ही समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. आजम खान जेल में बिताए अपने दिनों का भी जिक्र कर रहे हैं और अपने बयानों से अपना दर्द भी बयां कर रहे हैं. इसी के साथ सियासी संदेश भी दे रहे हैं. इसी बीच पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश सरकार ने आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी. मगर अब आजम खान ने वाई श्रेणी की सुरक्षा ठुकरा दी है.

वाई श्रेणी की सुरक्षा ठुकराते हुए आजम खान ने जो-जो कहा है, वह अब काफी चर्चाओं में हैं. आजम खान ने सुरक्षा लौटाते हुए कहा है कि अगर उन्हें कुछ हो भी जाता है तो किसी को क्या ही फर्क पड़ता है.

फिर संसद-विधानसभा में मेरी बात होगी...

आजम खान ने कहा, अगर मुझे कुछ हो जाता है तो विधानसभा और संसद में कहा जाएगा कि मैं बहुत अच्छा आदमी था. मगर उस दौरान ये नहीं बताया जाएगा कि मैं मुर्गी-बकरी और भैंस चोर भी था. आजम खान ने कहा कि उनके खिलाफ इस तरह के केस भी दर्ज हैं.

(आजम खान का पूरी बात नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं)

मैं सुरक्षाकर्मियों के लिए सवारी भी मुहैया नहीं करवा सकता- आजम खान

यूपी सरकार द्वारा दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा वापस करते हुए आजम खान ने कहा, उनके खिलाफ 36 लाख का जुर्माना है. उन्हें सालों की सजा मिली हुई है. ऐसे में वह ये सुरक्षा कैसे ले लें.

आजम खान ने कहा, इस समय मेरी माली हालत ठीक नहीं है. मैं सुरक्षाकर्मी के लिए कोई सवारी भी मुहैया नहीं करवा सकता. सुरक्षाकर्मियों को बैठाने के लिए उनके पास कोई गाड़ी तक नहीं है. आजम खान ने कहा कि वह इस समय सुरक्षाकर्मियों के लिए कोई इंतजाम नहीं करवा सकते.

इस दौरान आजम खान ने साफ कहा कि जब तक यूपी सरकार सुरक्षा से जुड़ा कोई दस्तावेज उन्हें नहीं देती, वह ये सुरक्षा नहीं लेंगे. सरकार को बताना चाहिए कि उन्हें किस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. तभी वह सुरक्षा लेंगे.

    follow whatsapp