Sitapur MP Rakesh Rathore Arrested: सीतापुर से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और पुलिस ने उन्हें उसी वक्त अरेस्ट कर लिया. आपको बता दें कि बुधवार क इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
ADVERTISEMENT
बुधवार को जस्टिस राजेश सिंह चौहान की सिंगल बेंच ने यह आदेश सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद दिया. याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि शिकायतकर्ता ने यह मुकदमा चार वर्ष के बाद दर्ज करवाया है और उनके मुवक्किल को इस मुकदमे में झूठा फंसाया गया है. शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने दलील दी कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर एक दबंग नेता हैं, जिसके डर के कारण उनकी मुवक्किल ने मुकदमा देर से दर्ज करवाया.
राठौर के अधिवक्ता ने आत्मसमर्पण के लिए न्यायालय से समय मांगा, जिस पर न्यायालय ने दो हफ्ते के अंदर सांसद को सत्र न्यायालय में समर्पण करने को कहा. राठौर ने इससे पहले सीतापुर की सत्र अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था.
राकेश राठौर पर क्या हैं आरोप?
पुलिस ने 17 जनवरी को एक महिला की शिकायत के बाद सांसद राकेश राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि राठौर शादी का झांसा देकर पिछले चार वर्ष से उसका यौन शोषण कर रहे हैं.
पिछले दिनों एक ऑडियो भी हुआ था वायरल
फिलहाल सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर रेप के मामले में फंस गए हैं. महिला का आरोप है कि सांसद ने उसके साथ शादी करने और उसे नेता बनाने का भी भरोसा दिया और उसका शोषण किया.पुलिस ने पीड़िता का बयान कोर्ट में भी दर्ज करवाया है. अब इस मामले को लेकर एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस कथित ऑडियो में आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर और पीड़ित महिला बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. कथित ऑडियो में पीड़िता कांग्रेस सांसद से कह रही है कि वह पिछले 5 दिनों से काफी परेशान है. इस दौरान वह शादी की बात भी सांसद से कहती है. कथित ऑडियो में कांग्रेस सांसद महिला से शादी का भरोसा देते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस दौरान पीड़ित महिला ने सांसद की पत्नी का भी नाम लिया है. (यूपी तक इस ऑडियो की सच्चाई का दावा नहीं करता)
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित महिला का कहना है कि कांग्रेस सांसद पिछले 4 सालों से उसका इस्तेमाल कर रहे हैं और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं. महिला का आरोप है कि राजनीति में भविष्य बनाने का झांसा भी कांग्रेस सांसद ने उसे दिया था. पीड़ित महिला का कहना है कि अब कांग्रेस सांसद पीछे हट रहे हैं और उसे धमका भी रहे हैं. बता दें कि पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.
कौन हैं कांग्रेस सांसद राकेश राठौर?
बता दें कि राकेश राठौर साल 2017 में विधानसभा के चुनाव में सीतापुर सदर सीट से भाजपा विधायक बने थे. कोरोना काल के बाद वह पार्टी के खिलाफ बयान देने लगे. इसके बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी और सपा में शामिल हो गए. इसके बाद वह कांग्रेस में आ गए. इससे पहले वह बसपा में भी रह चुके हैं. साल 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें सीतापुर से टिकट दिया और चुनाव में उन्हें जीत मिली. राकेश राठौर हर पार्टी में रह चुके हैं. फिलहाल वह रेप मामले में फंस गए हैं.
ADVERTISEMENT
