हर हाल में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहना चाहिए, जनता हर गतिविधि पर रखती है नजर: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक कार्यालय, लखनऊ में उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने कहा…

यूपी तक

• 11:34 AM • 02 Oct 2021

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक कार्यालय, लखनऊ में उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर हाल में उत्तर प्रदेश पुलिस बल के प्रति विश्वास बना रहना चाहिए, इसके लिए जो भी उपाय होने हैं, उनको बेहतर ढंग से आगे बढ़ाना चाहिए. सीएम योगी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है कि जब हाल की कुछ घटनाओं को लेकर यूपी की कानून व्यवस्था और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने यह भी कहा, ”साइबर क्राइम थाने स्थापित करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर चलने वाली एक-एक गतिविधि पर नजर रखनी होगी.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

”सही और सटीक जानकारी एक सामान्य जन से प्राप्त होती है, इसलिए मैंने जनता दर्शन कार्यक्रम प्रारंभ किया. इससे जनपदों की पूरी जानकारी मिलती है. हम जनता की समस्याओं की सुनवाई और समाधान करते हैं, वहीं जनता भी हमारी एक-एक गतिविधि पर नजर रखती है.”

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा, ”प्रदेश के 75 पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को उनके द्वारा दिए गए विशिष्ट योगदान और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज अलंकृत किया जा रहा है. मैं उन सभी पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज समय बदला है, जनता जागरूक हुई है, उसके मन में शासन, प्रशासन और पुलिस के प्रति एक विश्वास जाग्रत हुआ है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों के दौरान यूपी पुलिस ने अपने उत्कृष्ट कामों से न केवल पुलिस की, बल्कि पूरे प्रदेश की छवि बदलने में एक निर्णायक भूमिका निभाई है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है.

एक ही निजी स्कूल में पढ़ रहीं दो बहनों में से एक की फीस होनी चाहिए माफ: CM योगी

    follow whatsapp