UP Political News: उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी और उसकी साथी पार्टियों के बीच इन दिनों उठापटक का दौर जारी है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने सपा का दामन छोड़ भाजपा जॉइन की थी. वहीं, अब सपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल को लेकर यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, जब उनसे मिर्जापुर में पूछा गया कि क्या पल्लवी पटेल भाजपा जॉइन कर सकती हैं तो इसपर उन्होंने कहा कि ‘एनडीए का दिल बड़ा है, सबका स्वागत है.’
ADVERTISEMENT
जानिए पत्रकारों के सवाल का आशीष ने क्या जवाब दिया
सवाल: लखनऊ में चर्चा है कि पल्लवी पटेल भाजपा जॉइन कर रही हैं?
आशीष पटेल: “एनडीए का दिल बहुत बड़ा है, कोई भी कहीं भी आना चाहे, सबका स्वागत है.”
सवाल: आपकी तरफ से कोई बात हुई है क्या?
आशीष: “मैं फिर कह रहा हूं आपसे एनडीए का दिल बहुत बड़ा है. अभी पिछले दिनों 18 जुलाई को एनडीए की बैठक में 38 दल जुड़े थे. हम चाहेंगे, बढ़कर के 138 हो जाएं.”
पल्लवी और अनुप्रिया में है ये विवाद
आपको बता दें कि सपा विधायक पल्लवी पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटियां हैं. यूपी में पिछड़ा वर्ग के चर्चित नेता रहे सोनेलाल पटेल की राजनीतिक विरासत पर कब्जा करने के लिए दोनों बहनों के बीच विवाद रहता है. फिलहाल अनुप्रिया पटेल ने अपना दाल (सोनेलाल) नाम से अपनी पार्टी बनाई है, जो एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. वहीं, पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की नेता हैं, जो सपा गठबंधन में शामिल है. वहीं, अनुप्रिया पटेल की पति आशीष पटेल यूपी की योगी सरकार में मंत्री हैं.
ADVERTISEMENT
