BKU भानु के मुखिया का टिकैत पर हमला, बोले- जो इंसान लूटे पीटे वह आतंकवादी नहीं तो क्या है?

अभिनव माथुर

• 10:33 AM • 18 Sep 2022

Sambhal News: भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह शुक्रवार को यूपी के संभल जिले में पहुंचे. इस दौरान भानु प्रताप…

UPTAK
follow google news

Sambhal News: भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह शुक्रवार को यूपी के संभल जिले में पहुंचे. इस दौरान भानु प्रताप सिंह ने संभल में संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में भानु ने किसान नेता राकेश टिकैत को आतंकवादी करार दिया.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा,

“जो इंसान मीडिया कर्मियों, गरीबों को मरवाए, दूसरों की जमीनों पर कब्जा करे, 5 बीघा खेत से 500 बीघा खेत का मालिक बन जाए, दूसरों को लूटे पीटे…वह आतंकवादी नहीं तो क्या है?”

भानु प्रताप सिंह

इसी के साथ भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से देशभर के किसान नेताओं की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की. उनका कहना है कि ‘इस जांच की शुरुआत सबसे पहले मेरे से होनी चाहिए और अगर मैं अवैध संपत्ति का मालिक माना जाऊं तो पूरा कुनबा जेल में हो और पूरी संपत्ति सरकारी खजाने में हो.’

इसी के साथ हैदराबाद में गृहमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर भानु प्रताप ने कहा कि नेताओं की सुरक्षा में यह चूक नहीं होनी चाहिए, लेकिन मनुष्य को जो शरीर मिला है उसकी पूरी गारंटी होनी चाहिए.

वहीं, प्रदेश भर में मदरसों के सर्वे पर हो रही राजनीति को लेकर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ‘हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई और जैन बौद्ध सभी धर्मों को जीने रहने और अपना काम करने की पूरी स्वतंत्रता है. भारत का संविधान धर्मनिरपेक्ष संविधान है, लेकिन किसी भी धर्म या जाति को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. अगर इस पर जल्द से जल्द विराम नहीं लगा तो भानु प्रताप महाभारत करेगा.’

संभल: ‘बेजुबान’ को बचाने के लिए आधी रात में जद्दोजहद! JCB से गाय को यूं निकाला गया बाहर

    follow whatsapp
    Main news