भाजपा MLA श्याम प्रकाश ने कही ED से यूं फायदा लेने की बात, जानें गोपामऊ विधायक ने क्या कहा?

प्रशांत पाठक

• 09:30 AM • 11 Apr 2024

गोपामऊ के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश के भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वारयल वीडियो में विधायक मजाकिया लहजे में ईडी के भय और सम्मान का जिक्र करते हुए एक किस्सा सुना रहे हैं.

UPTAK
follow google news

Hardoi News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लेकर विपक्षी दल हमेशा ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरते हैं. ऐसे में हरदोई जिले में गोपामऊ विधानसभा के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश के भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वारयल वीडियो में विधायक मजाकिया लहजे में ईडी के भय और सम्मान का जिक्र करते हुए एक किस्सा सुना रहे हैं. इसी में विधायक साथ ही यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि 'हर विधानसभा क्षेत्र में एक ईडी का इंस्पेक्टर होना चाहिए, जिसकी चाबी विधायक के हाथों में हो, फिर देखते हैं कि कौन विधानसभा में फट्टा डालता है और कौन भाजपा में नहीं आता है.'

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

बीते रविवार को हरदोई जिले के पिहानी कस्बे में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में गोपामऊ के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश भी मौजूद थे. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान ईडी का जिक्र करते हुए कहा कि ईडी का बहुत भय और सम्मान है. हम सबको भी ईडी से डरना पड़ेगा. इसी दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाया और कहा कि 'साथियों अभी एक मरीज एक अस्पताल में गया. प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती के समय जब फॉर्म भरा जाता है. उसने फॉर्म भरा तो उसमें पारिवारिक कॉलम में लिख दिया कि पिताजी ईडी में हैं. वहां के अस्पताल के लोगों ने देखा कि यह तो ईडी के परिवार का है, तुरंत उसकी डॉक्टरी सेवा की. 4- 5 नर्स जो बढ़िया-बढ़िया थीं, लगा दी गईं उसकी सेवा में. जब आखिरी में उसकी छुट्टी हुई तो अस्पताल वालों ने पूछा कि भैया तुम्हारे पिताजी ईडी विभाग में है, लेकिन इस समय कहां पोस्टेड हैं. तो उसने कहा कि हमारे पिताजी प्राइमरी पाठशाला सहादत नगर में पोस्टेड हैं. ईडी का मतलब एजुकेशन डिपार्टमेंट था.' 

विधायक न तब यह कहा था, "साथियों तो हम सबको भी ईडी से डरना पड़ेगा. हम तो पार्टी से कहेंगे कि एक विधानसभा में एक ईडी का इंस्पेक्टर नियुक्त कर दो और उसकी चाबी विधायक के हाथ में दे दो, देखें फिर कौन विपक्ष का फट्टा डालता है. कौन भाजपा के साथ नहीं आता है."

 

 

आपको बता दें कि भाजपा विधायक के भाषण का यह अंश सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. सोशल मीडिया पर भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक शयाम प्रकाश ने खुद को हरदोई से बाहर बताकर पूरे मामले में चुप्पी साध ली है. वहीं, भाजपा की जिला कमेटी ने इसे विधायक का निजी ब्यान बताकर पल्ला झाड़ लिया है. दूसरी तरफ विपक्ष में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

    follow whatsapp
    Main news