बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बांसडीह (यूपी) से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह चर्चा में हैं. केतकी सिंह मिथिला के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में मैथिली ठाकुर के लिए प्रचार करने गई थीं. इस दौरान केतकी सिंह का स्वागत मिथिला के पाग से किया गया. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर और अन्य कार्कर्ताओं के सामने ही केतकी सिंह ने पाग फेंक दिया. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में अब लोग उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने पाग फेंककर मिथिला का अपमान किया है. हालांकि अब इस मामले को लेकर केतकी सिंह ने अपनी सफाई भी दी है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
विधानसभा चुनाव को लेकर NDA हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में 22 अक्टूबर को दरभंगा जिले के अलीनगर में भी इसका आयोजन हुआ, जिसमें की केतकी सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी. तब मंच पर बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
इसी दौरान केतकी सिंह ने लोगों से कहा, आपने मेरा सम्मान यह पाग पहनाकर किया, आखिर ये पाग क्या है? इसपर लोगों ने कहा मिथिला का सम्मान है. तब केतकी सिंह ने पाग को नीचे फेंक दिया और मैथिली ठाकुर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, 'मिथिला का सम्मान ये हैं.' उनके पाग फेंकने से लोगों को काफी बुरा लगा. फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें कई तरह से आलोचना और विरोध कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर होने लगीं ट्रोल
केतकी सिंह का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा 'जो हमारे पाक को सम्मान नहीं दे सकती वो मिथिला की बेटी का क्या सम्मान करेगी? वहीं एक यूजर ने लिखा कि 'बीजेपी नेता केतकी सिंह के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.' इस बीच केतकी सिंह के साथ ही मैथिली ठाकुर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बैठकर एक पाग में मखाना खा रही हैं. इस वीडियो को लेकर भी कहा जा रहा है कि ये डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं.
यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट
केतकी सिंह ने दी सफाई
इस वीडियो के वायरल होने के बाद केतकी सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि 'मैं सबसे पहले सभी को ये बात स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि पाग मेरे लिए ही नहीं इस विश्व में कहीं भी अगर कोई भारतवंशी होगा तो उसके लिए पाग एक सम्मान का विषय है. हम सब लोग इसे सम्मान की दृष्टि से देखते हैं. आगे उन्होंने कहा कि, कल जो मैंने कहा कि सिर पर जो पाग हमने पहना है, उसका तो सम्मान है. परंतु समाज में हर घर की बेटी है का भी उतना ही सम्मान है जितना इस पाग का है. अगर उस बेटी का भी उतना ही सम्मान है तो इस मैथिली का भी उतना ही सम्मान है. जितना सम्मान इस पाग का है उतना ही सम्मान हम मां सीता का भी करते हैं और उतना ही सम्मान हमें इस मिथिला की बिटिया मैथिली ठाकुर का का भी करना चाहिए, जिसने पूरे विश्व में आज मैथिली को प्रसिद्ध करने का काम किया है.'
पाग क्या होता है और बिहार के मिथिलांचल में इसका क्या महत्व है?
पाग मिथिला की आनबान और शान का प्रतीक माना जाता है. यह मैथिल संस्कृति की पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.इसे पारंपरिक रूप से परिवार या समाज के सम्मानित व्यक्ति, विद्वान और बड़े-बुजुर्ग पहनते हैं. यह उनके ज्ञान और सामाजिक सम्मान को दर्शाता है.पाग के रंग भी अवसर और व्यक्ति के दर्जे के अनुसार अलग-अलग होते हैं.
लाल पाग- इसे मुख्य रूप से दूल्हा विवाह और संबंधित अनुष्ठानों में पहनता है. यह वैवाहिक प्रतीक है.
पीला पाग- इसे अक्सर वैवाहिक उत्सवों में सम्मिलित होने वाले लोग धारण करते हैं.
सफेद पाग- यह आमतौर पर शिक्षक/विद्वान और वृद्धजन धारण करते थे जो ज्ञान और सादगी का प्रतीक है.
ADVERTISEMENT
