यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव पर बिग अपडेट, मंत्री ओपी राजभर ने खुद बताया कब होंगे इलेक्शन

UP Panchayat Chunav Update: यूपी में समय पर होंगे पंचायत चुनाव. मंत्री ओपी राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात के बाद दी बड़ी जानकारी. साथ ही ब्राह्मण विधायकों के भोज, खाद की किल्लत और मनरेगा का नाम 'जी राम जी' रखने पर राजभर ने ये सब कहा.

OP Rajbhar (oprajbhar/insta)

नितिन श्रीवास्तव

12 Jan 2026 (अपडेटेड: 12 Jan 2026, 05:03 PM)

follow google news

UP Panchayat Chunav Update: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में होने वाले पंचायत चुनव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुल्तानपुर में जब पत्रकारों ने ओपी राजभर से पंचायत चुनाव पर सवाल किया  तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है. राजभर ने कहा कि यूपी में पंचायत समय पर होंगे.

यह भी पढ़ें...

ओपी राजभर ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री जी से खुद मुलाकात की है. उनसे चर्चा की है. उन्होंने कहा है कि अभी सारे अधिकारी-कर्मचारी SIR वाले कार्यक्रम में लगे हुए हैं. जब यह खाली होते हैं हम लोग चुनाव समय से कराएंगे." ऐसी चर्चा है कि पंचायत चुनाव अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच कराए जाएंगे. 

भाजपा के ब्राह्मण विधायकों के भोज पर राजभर ने दिया ये तर्क

भाजपा के ब्राह्मण विधायकों के सहभोज पर ओपी राजभर ने पत्रकारों से कहा कि 'आप लोगों ने सवाल बहुत सही किया है. अब उत्तर भी सुन लीजिए. जो प्रदेश अध्यक्ष (पंकज चौधरी) का बयान है वह संगठन के हिसाब से बयान है. जब-जब सदन चलता है तब स्वजातीय भोज होते हैं. हम लोग भी करते हैं. विधायक जी ने सबको अपने यहां भोज पर बुलाया तो उनका अपना काम था.  उनका बयान (पंकज चौधरी) संगठन की दृष्टि से था."

जब ओपी राजभर से पूछा गया कि 'क्षत्रिय भोज पर सवाल नहीं उठाया गया था.' तब उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'तो उस समय प्रदेश अध्यक्ष पंकज जी तो थे नहीं.'

खाद की किल्लत पर राजभर का मजाकिया तंज

सुल्तानपुर जिले में खाद की किल्लत को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने मजाकिया लहजे में कहा, "कहां खाद की किल्लत है? अगर आपको कोई दिक्कत है तो विधायक जी से मिल लीजिए, वह आपको खाद दिला देंगे."

'जी राम जी' बनाम मनरेगा- महात्मा जी का नाम हटाने के आरोपों पर राजभर ने ये कहा

मनरेगा का नाम बदलने और कांग्रेस द्वारा 'महात्मा गांधी' का नाम मिटाने के आरोपों पर ओपी राजभर ने स्पष्ट कहा, "आप लोग लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, क्या गांधी जी को कोई भुला सकता है? क्या सिर्फ नाम बदल देने से गांधी जी खत्म हो जाएंगे? कांग्रेस के पास अब यही सब करने को बचा है और कुछ नहीं." ओपी राजभर ने मनरेगा की पुरानी खामियों को उजागर करते हुए नई योजना की जमकर वकालत की."

    follow whatsapp