UP News: लखनऊ में आज बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आज बसपा की रैली में लाखों की संख्या में लोग आए हैं. बसपा के समर्थकों ने अपना ही सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ADVERTISEMENT
इस दौरान यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला तो वहीं कांशीराम स्मारक स्थल को लेकर यूपी की भाजपा सरकार की तारीफ भी की. मायावती ने कहा, कांशीराम स्मारक स्थल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं. भारी संख्या में टिकटों की बिक्री होती है और पैसा जमा होता है. इस पैसों को पूर्व की सपा सरकार की तरह भाजपा सरकार ने दबा कर नहीं रखा. जब बसपा ने यूपी सरकार से आग्रह किया तो यूपी सरकार ने वो पैसा कांशीराम स्मारक स्थल पर खर्च किया और इसकी मरम्मत भी करवाई. दूसरी तरफ सपा सरकार ने इस पैसों को दबा कर रखा और एक पैसा भी खर्च नहीं किया.
सपा पर हुईं हमलावर
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा, सपा कहती है कि वह कांशीराम जी का सम्मान करती है. मगर जब ये लोग सरकार में रहते हैं, तब कांशीराम की जयंती और उनकी पुण्यतिथि उनको याद नहीं आती. मगर जब सपा वाले सत्ता से बाहर हो जाते हैं तो उनको कांशीराम जी याद आते हैं.
मायावती ने कहा, मैं सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछती हूं कि अगर कांशीराम के प्रति आपका इतना सम्मान था तो उन्होंने कांशीराम के नाम पर रखे हुए जिले का नाम क्यों बदला? सपा सरकार ने कांशीराम जी के नाम पर रखी योजनाएं बंद कर दी. स्कूलों और कॉलेजों के नाम बदल दिए.
मायावती ने आगे कहा, जब सपा वाले सत्ता में रहते हैं तो इनको पीडीए याद नहीं आता है. मगर जब ये सत्ता से बाहर हो जाते हैं, तब इनको पीडीए और इनके संत याद आते हैं. ऐसे दोगले लोगों से बचना होगा.
ADVERTISEMENT
