UP Politics: शिवपाल यादव के संपर्क में हैं अपर्णा और करेंगी भाजपा संग खेला? पता चली अंदर की ये विस्फोटक बात

सोशल मीडिया पर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के साथ भाजपा नेत्री अपर्णा यादव की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. जानें इसकी कहानी.

सोशल मीडिया पर शिवपाल और अपर्णा की यही तस्वीर वायरल है.

यूपी तक

06 Sep 2024 (अपडेटेड: 06 Sep 2024, 11:50 AM)

follow google news

Aparna Yadav News: उत्तर प्रदेश की सियासत में कब क्या हो जाए इसे कोई नहीं जानता! इस बीच सोशल मीडिया पर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के साथ भाजपा नेत्री अपर्णा यादव की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में अपर्णा शिवपाल की पत्नी के पैर छूती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि अपर्णा भाजपा में खुश नहीं हैं और शिवपाल यादव के जरिए सपा के सम्पर्क में हैं. बता दें कि हालिया योगी सरकार ने अपर्णा यादव को राज्य की महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपर्णा इस पद से नाराज बताई जा रही हैं. हालांकि, मामले पर उनकी ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मगर यूपी भाजपा चीफ भूपेंद्र चौधरी ने अपर्णा यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. 
 

यह भी पढ़ें...

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "अपर्णा हमारे परिवार की कर्मठ कार्यकर्ता हैं. उनको जो कुछ भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको वो अच्छे से निभाएंगी. अपर्णा यादव हमारी पार्टी की नेता हैं हमारे परिवार का हिस्सा हैं. वो जब से हमारे साथ आई हैं तबसे पार्टी के कार्यक्रम अभियानों में उनकी सहभागिता है. सरकार ने नया दायित्व उन्हें दिया है, तो मुझे विश्वास है की जो नया दायित्व उन्हें मिला है उन दायित्व के आधार पर वो पूरी निष्ठा के साथ, प्रमाणिकता के साथ पूरा करेंगी."

 

 

2022 में भाजपा में आई थीं अपर्णा

गौरतलब है कि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. 2022 के UP विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनवरी महीने में सपा का दामन छोड़ वह सत्ताधारी भाजपा में शामिल हुई थीं. दो साल से ज्यादा समय के बाद ऐसे समय में अपर्णा यादव को ये जिम्मेदारी दी गई है जब UP की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अब सरकार के इस फैसले के बाद सवाल है की अपर्णा यादव को UP महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया जाना कोई संयोग है, या BJP की रणनीति. रिपोर्ट्स की मानें तो अपर्णा यादव इस पद से खुश नहीं है. हालांकि इसका इजहार अपर्णा ने खुले तौर पर नहीं किया है. 

    follow whatsapp