मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे पर कब्र पर नहीं गए अखिलेश यादव, हेलिकॉप्टर में बैठ सीधे चले गए

विनय कुमार सिंह

• 02:32 PM • 07 Apr 2024

सपा चीफ अखिलेश यादव गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे हैं. अखिलेश ने अंसारी परिवार से मुलाकात की है. माना जा रहा था कि अखिलेश इस दौरान मुख्तार को श्रद्धांजली देने के लिए उसकी कब्र पर जाएंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ.

मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav, Mukhtar Ansari

follow google news

Mukhtar Ansari: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के घर जाकर अंसारी परिवार से मुलाकात की है. करीब 1 घंटे तक अखिलेश यादव, मुख्तार के परिजनों से मिले. पूरा अंसारी परिवार, अखिलेश से मिलने के लिए आया हुआ था. खुद मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने सपा मुखिया का बाहर आकर स्वागत किया था.   

यह भी पढ़ें...

उम्मीद जताई जा रही थी कि अखिलेश यादव अंसारी परिवार से मुलाकात करने के बाद मुख्तार अंसारी की कब्र पर भी जाएंगे और वहां फूल चढ़ाएंगे. दरअसल इससे पहले अखिलेश के करीबी और पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी मुख्तार की कब्र पर फूल चढ़ाएं थे. मगर अखिलेश कब्र पर नहीं गए.

मुख्तार की कब्र पर नहीं गए अखिलेश

मिली जानकारी के मुातबिक, सपा मुखिया अखिलेश अंसारी परिवार से मिलने के बाद मुख्तार अंसारी की कब्र पर नहीं गए. वह सीधे की गाजीपुर से वापस लखनऊ के लिए लौट गए. उम्मीद थी कि अखिलेश मुख्तार की कब्र पर जाकर उसे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मगर अखिलेश मुख्ताक अंसारी की कब्र पर नहीं गए. 

अंसारी परिवरा से की मुलाकात

बता दें कि अखिलेश यादव ने अंसारी परिवार से मुलाकात की है और उनके सामने शोक व्यक्त किया है. काफी देर तक अखिलेश ने अंसारी परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि मुख्तार की बहू और अब्बास की पत्नी निकहत अंसारी से भी बात की है. दोनों के बीच क्या बात हुई है, ये अभी सामने नहीं आया है. फिलहाल अखिलेश यादव का ये दौरा चर्चाओं में बना हुआ है. 

आपको ये भी बता दें कि अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. मुख्तार अंसारी के घर फाटक में अखिलेश और मुलायम के फोटो भी लगे हैं. दरअसल यादव परिवार का अंसारी परिवार से पुराना रिश्ता रहा है. खुद मुख्तार अंसारी भी एक समय सपा का हिस्सा रह चुका था. 
 

    follow whatsapp
    Main news