एग्जिट पोल्स को गलत बताते हुए अखिलेश यादव ने बिहार में महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों को दी ये बड़ी सलाह

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स को गलत बताया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 'चुनाव आयोग को ही मतदाताओं की संख्या बताने में कई दिन लग जाते हैं, तो समाचार चैनल कुछ ही घंटों में विस्तृत एग्जिट पोल डेटा कैसे जारी कर सकते हैं.'

Akhilesh Yadav

यूपी तक

12 Nov 2025 (अपडेटेड: 12 Nov 2025, 10:15 AM)

follow google news

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को बिहार के मतदाताओं को 'बदलाव के लिए ऐतिहासिक मतदान' करने के लिए बधाई दी. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में जल्द ही एक 'प्रगतिशील, रोजगार देने वाली महागठबंधन की सरकार' बनेगी.​​उन्होंने महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सलाह दी कि वे मतगणना प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि जहां EVM रखी गई हैं, वहां नजर रखें और 24 घंटे निगरानी करें.​

यह भी पढ़ें...

एग्जिट पोल्स पर अखिलेश ने बोला हमला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल 'पहले से नियोजित फर्जी एग्जिट पोल' के जरिए भ्रम फैला रहा है.​ उन्होंने कहा कि कुछ टेलीविजन चैनल 'कई दिन पहले तैयार किए गए' एग्जिट पोल ग्राफिक्स प्रकाशित करके 'जानबूझकर जनता को गुमराह कर रहे थे.'​

लोकसभा चुनाव के समय एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि 'जिसका दाना उसका गाना'. उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव आयोग को ही मतदाताओं की संख्या बताने में कई दिन लग जाते हैं, तो समाचार चैनल कुछ ही घंटों में विस्तृत एग्जिट पोल डेटा कैसे जारी कर सकते हैं. ​उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह के एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे, क्योंकि 'फर्जी एग्जिट पोल के साथ-साथ बीजेपी के बड़े नेता भी हार गए थे.'​

उन्होंने बीजेपी और उसके 'सिस्टम' पर आरोप लगाया कि वे मतगणना से पहले विपक्ष के समर्थकों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे 'चंडीगढ़-शैली की रणनीति' के जरिए 'परिणामों में हेरफेर' कर सकें.​

'24 घंटे निगरानी बनाए रखें'

महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मतगणना प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहने का आग्रह करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "जहां EVM रखी गई हैं, वहां नजर रखें और 24 घंटे निगरानी बनाए रखें. महागठबंधन जीत रहा है. जब तक जीत का प्रमाण पत्र न मिल जाए, तब तक आराम न करें."​

सपा चीफ ने गठबंधन के अभियान को क्षेत्रीय गौरव से जोड़ते हुए एक नारा दिया, "हमने उन्हें अवध में हराया, आप उन्हें मगध में हरा रहे हैं. जीत का सूत्र- जीत पक्की होने तक कोई आराम नहीं."​ मालूम हो कि बिहार विधानसभा के वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में बसपा को मिल सकती है इतनी सीटों पर जीत, इस एग्जिट पोल के आंकड़े आपको हैरान कर देंगे

    follow whatsapp