बिहार चुनाव में बसपा को मिल सकती है इतनी सीटों पर जीत, इस एग्जिट पोल के आंकड़े आपको हैरान कर देंगे
Bihar Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बादडीवी रिसर्च के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. इस खबर में आप विस्तार से जानिए इस बार बिहार में मायावती की पार्टी बसपा कितनी सीटें जीत सकती है.
ADVERTISEMENT

Bihar Exit Poll: बिहार में रिकॉर्ड मतदान के बाद अब सभी 243 सीटों पर चुनावी शोर थम गया है. बिहार का भविष्य EVM में सील हो गया है. सबकी नजरें 14 नवंबर पर टिकी हैं जब पता चलेगा कि बिहार का अगला 'किंग' कौन होगा. एक तरफ तेजस्वी यादव के समर्थक 'महागठबंधन' की सरकार बनाने का दम भर रहे हैं, तो वहीं NDA खेमा 'नीतीश कुमार' की वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. नतीजों से पहले अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं. इसी बीच, डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं, जो बता रहे हैं कि इस चुनावी महाभारत में मायावती की बसपा को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.
कितनी सीटें जीत सकती है बासपा?
डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार इस बार बसपा 0 से 2 सीटें जीत सकती है. बसपा ने इस बार 181 सीटों पर चुनाव लड़ा था. गौरतलब है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा ने 1 सीट पर जीत हासिल की है. हालांकि यह सिर्फ एग्जिट पोल के आंकड़े हैं. असल तस्वीर आपको 14 नवंबर को ही देखने को मिलेगी.
डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में किसको मिल रही जीत?
यह भी पढ़ें...
NDA को मिली बढ़त
DV Research Bihar Exit Poll 2025 के मुताबिक इस बार फिर NDA को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 137-152 सीटें, MGB को 83-98 सीटें, JSP को 02-04 सीटें, BSP को 00-02 सीटें, AIMIM को 00-02 सीटें और OTHER को 01-04 सीटें मिल रही हैं.











