Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. 4 मई को पहले चरण का मतदान होने जा रहा है. वहीं चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला. राजधानी लखनऊ में बह रही गोमती नदी की गंदगी को लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गोमती नदी के किनारे अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा प्रमुख ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार बस वादे करना जानती हैं पर उन्हें पूरा करना नहीं.’
ADVERTISEMENT
‘भाजपा चुनाव जीतने के लिए बांट रही पैसे’ – अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘लखनऊ का मेयर समाजवादियों का होने वाला है और आने वाले समय उत्तर प्रदेश में समाजवादियों की सरकार होगी. उत्तर प्रदेश में जब सपा की सरकार होगी तो वह प्रदेश को और वर्ल्ड क्लास योजनाओं पर काम करेगी. सपा सरकार ने अपनी सरकार में जो भी काम किया चाहे वो एक्सप्रेस वे बनाने का, मेट्रो या स्टेडियम बनाने का, वो वर्ल्ड क्लास बनाया है.’ वहीं शाहजंहापुर में सपा प्रत्याशी को भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि, ‘भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है पर उन्हें अपना कोई उम्मीदवार नहीं मिला.’
अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव को लेकर ये आरोप लगाया कि बीजेपी पूरे उत्तर प्रदेश में धनबल का दुरुपयोग करके चुनाव जीतना चाहती है. फिरोजाबाद के एक वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, वहां बीजेपी के लोग वोट के लिए हजार-हजार रूपए बांट रहे हैं. इसका वीडियो वायरल है.’
भाजपा ने जनता को दिया धोखा
मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘सरकार ने जनता को धोखा दिया. सरकार ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को ठीक नहीं किया. सफाई के नाम पर टैक्स लिया, लेकिन सफाई नहीं हुई. जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है.’ सपा प्रमुख ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी ने लखनऊ को कचरा बना दिया.बीजेपी सरकार में नालियों तक की सफाई नहीं हो पाई है. जनता के लिए बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है.
अखिलेश ने लगाया ये आरोप
गोमती रिवर फ्रंट के किनारे अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘इन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश को कूड़ा बना दिया है. इन्होंने उत्तर प्रदेश के जितने भी विकास के काम थे सब रुकवा दिया. गोमती रिवर फ्रंट से लेकर वाराणसी की वरुणा रिवर फ्रंट तक सबका काम इस सरकार ने रुकवा दिया. हरों में सड़कों पर सांड घूम रहे हैं. नाला, गंदगी भाजपा के लोगों का विकास है. अच्छे काम को खराब करना हो तो भाजपा को वोट दो. हमारी सरकार के बाद मेट्रो में कोई विस्तार नहीं हुआ. इकाना स्टेडियम को आज दुनिया देख रही है.’
ADVERTISEMENT
