अपने दलित सांसद रामजी लाल सुमन को लेकर आरपार के मूड में अखिलेश, CM योगी आदित्यनाथ को कही ये बात

सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने दलित सांसद रामजी लाल सुमन के अपमान को लेकर आरपार के मूड में नजर आए. जानिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर क्या तीखी बात कही.

अखिलेश यादव बयान

यूपी तक

• 07:19 PM • 07 Apr 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने दलित सांसद रामजी लाल सुमन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधा. अखिलेश ने साफ कहा कि अगर सुमन के साथ कुछ भी होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, कुछ दिन पहले आगरा स्थित सांसद सुमन के घर पर करणी सेना के लोगों ने हमला कर दिया था. यह हमला संसद में दिए गए सुमन के बयान के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने राजपूत शासक राणा सांगा को ‘देशद्रोही’ कहा था. इसके बाद करणी सेना ने कड़ा विरोध जताते हुए उनका विरोध शुरू कर दिया.

‘छिपी हुई ताकतें चला रहीं सरकार’

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “अगर रामजी लाल सुमन या किसी और के साथ कोई घटना होती है या उन्हें अपमानित किया जाता है, तो इसके लिए केवल मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे. वह इन समूहों को उसी तरह प्रोत्साहित कर रहे हैं जैसे हिटलर अपने सैनिकों को करता था.” अखिलेश ने आरोप लगाया कि राज्य में एक छिपी हुई भूमिगत ताकत सक्रिय है, जो न केवल लोगों को अपमानित कर रही है, बल्कि विपक्ष की आवाज को भी दबा रही है. उन्होंने इस ‘ताकत’ की तुलना हिटलर की स्टॉर्म ट्रूपर्स से की.

यह भी पढ़ें: मुंह से निकला रिपीट, मन में था डिलीट...अमित शाह ने किया था CM योगी को लेकर बड़ा दावा, अब अखिलेश आया रिएक्शन

भ्रष्टाचार पर भी सीएम को घेरा

अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भ्रष्टाचार को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो सरकार पहले 'जीरो टॉलरेंस' की बात करती थी, अब वही खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है.  उन्होंने कहा, “उनका ही एक अधिकारी इन्वेस्टमेंट क्लियर करने के लिए पैसे मांगते पकड़ा गया और अब वह शायद सीएम आवास में छिपा बैठा हो.” इस बयान में अखिलेश यादव का इशारा IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर था, जिन्हें हाल ही में एक घोटाले में नाम आने के बाद निलंबित किया गया है.
 

    follow whatsapp