मैनपुरी से भतीजे तेज प्रताप को लड़ाएंगे अखिलेश? बड़ा सवाल यह कि चाचा शिवपाल क्या करेंगे

Mainpuri bypoll: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई है. आने वाले समय में इस…

UPTAK
follow google news

Mainpuri bypoll: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई है. आने वाले समय में इस सीट पर उपचुनाव होंगे. इसे लेकर लगातार कयासबाजी चल रही है कि आखिर समाजवादी पार्टी यहां से किसे कैंडिडेट बनाएगी. अब सपा सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav news) मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बना सकते हैं. आपको बता दें कि तेज प्रताप पहले भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

तेज प्रताप सिंह यादव अखिलेश के भतीजे हैं. तेज प्रताप मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के बेटे रणवीर सिंह यादव के पुत्र हैं. तेज प्रताप की शादी लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी से हुई. तेज प्रसाद यादव 2014 में मैनपुरी से सांसद बने थे. तब मोदी लहर में भी तेज प्रताप ने इस सीट से चुनाव लड़ते हुए अपने विरोधी को 3 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था.

आपको बता दें कि तेज प्रताप के पिता रणवीर सिंह यादव राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय थे. अपने चाचा शिवपाल यादव के चुनाव को देखने की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधे पर होती थी. तेज प्रताप के अलावा धर्मेद्र यादव और डिंपल यादव के नामों को लेकर भी चर्चा चल रही है. हालांकि, पार्टी की तरफ से अभी तक कोई भी नाम फाइनल नही किया गया है.

फिर शिवपाल यादव का क्या होगा?

अगर अखिलेश मैनपुरी की सीट से भतीजे तेज प्रताप को लड़ाते हैं, तो एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि फिर उनके चाचा शिवपाल यादव का क्या होगा. मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के सभी कार्यों के दौरान शिवपाल अखिलेश के साथ मजबूती से खड़े नजर आए थे. शिवपाल यादव पहले ही सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि अगर नेताजी मैनपुरी सीट से लड़ेंगे तो उनकी दावेदारी नहीं होगी पर कोई दूसरा कैंडिडेट होगा तो वह भी चुनाव लड़ेंगे. अब मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल अपनी इस बात पर कायम रहते हैं, तो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.

    follow whatsapp
    Main news