आगरा में रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना की तोड़-फोड़ के बाद अब शिवपाल यादव उठा रहे ये बड़ा कदम

UP News: राणा सांगा को लेकर दिए गए सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर खूब हंगामा हो रहा है. इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. इसी बीच सपा नेता शिवपाल सिंह यादव भी बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं.

शिवपाल यादव. (फाइल फोटो)

अरविंद शर्मा

27 Mar 2025 (अपडेटेड: 27 Mar 2025, 11:58 AM)

follow google news

UP News: कल यानी बुधवार के दिन करणी सेना के हजारों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर हमला कर दिया था. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने खूब बवाल किया था और तोड़फोड़ भी की थी. राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर हिंदूवादी संगठनों और राजपूत समाज में काफी गुस्सा है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव आज आगरा जा रहे हैं. वह सपा सांसद रामजीलाल सुमन के परिजनों से मुलाकात करने आगरा जा रहे हैं. 

रामजीलाल सुमन के परिवार से मिलने जा रहे शिवपाल

मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता शिवपाल यादव आज रामजीलाल सुमन के परिवार से मिलने आगरा स्थित उनके आवास पर जा रहे हैं. इस दौरान वह रामजीलाल सुमन के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे. इसी के साथ वह सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे और चर्चा करेंगे. ऐसे में ये मामला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

रामजीलाल सुमन के बयान पर हंगामा

बता दें कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कहा था. उन्होंने ये भी दावा किया था कि राणा सांगा ने ही बाबर को भारत बुलाया था. उनके इस बयान को लेकर भाजपा सपा को घेर रही है. दूसरी तरफ हिंदू संगठनों और राजपूत संगठनों में भी सपा और रामजीलाल सुमन को लेकर भारी गुस्सा है. फिलहाल ये मामला गरमाया हुआ है.

    follow whatsapp