Akhilesh Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर उतरे 1314 उम्मीदवारों की किस्मत गुरुवार को EVM में कैद हो गई. बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुआर, पहले फेज की 18 जिलों की 121 सीटों पर 64.69 फीसदी मतदान रहा जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 56 फीसदी के करीब मतदान रहा. पहले फेज की वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा प्रेडिक्शन कर दिया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "चुनाव आधी सीटों पर हुआ है लेकिन फ़ैसला पूरा आ गया है, बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है. ये इंडिया की एकजुटता और सकारात्मक राजनीति का नया दौर है."
रिकॉर्ड वोटिंग पर पार्टियों के अपने-अपने दावे
- RJD: 'इंडिया' गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं बंपर वोटिंग के लिए बिहार की जनता को सलाम करता हूं. अब मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आपने 'महागठबंधन' की जीत पक्की कर दी है."
- BJP: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "आज जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से हम लगभग 100 सीटें जीतने जा रहे हैं. एनडीए का कुल आंकड़ा 2010 के 206 सीटों के रिकॉर्ड को पार कर जाएगा."
- जन सुराज: प्रशांत किशोर ने दावा किया कि यह बदलाव की चाहत का संकेत है और 14 नवंबर को बिहार में नई सरकार बनेगी.
- कांग्रेस: पवन खेड़ा ने कहा कि भारी मतदान बताता है कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है.
243 सीटों वाला बिहार विधानसभा का यह चुनाव कई मायनों में अहम है. 20 साल से सत्ता में रही एनडीए 'सुशासन' के नाम पर वोट मांग रही है, तो वहीं विपक्षी गठबंधन 'हर घर नौकरी' जैसे वादों और सत्ता विरोधी लहर के भरोसे है. यह चुनाव 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के राजनीतिक मिजाज का भी एक संकेत माना जा रहा है. दूसरा और अंतिम चरण 11 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
ADVERTISEMENT









