Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खान और उनके समर्थकों को सबक सिखाऊंगी कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है. बता दें कि अभिनेत्री गुरुवार को सांसद-विधायक अदालत में सुनवाई के लिए मुरादाबाद आई थीं, तब उन्होंने यह बायन दिया. जया को पूर्व सांसद और सपा नेता एसटी हसन के खिलाफ एक मामले में बयान देने के लिए बुलाया गया था.
ADVERTISEMENT
जयाप्रदा ने पत्रकारों से कहा, "महिलाओं को न्याय के लिए संघर्ष और इंतजार करना पड़ता है लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी. मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आजम खान और उनके समर्थकों को मैं महिलाओं का सम्मान करना सिखाऊंगी."
जयाप्रदा ने मुरादाबाद से पूर्व सपा सांसद एसटी हसन और आजम खान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "भले ही समय बदल गया हो लेकिन महिलाओं को अभी भी सम्मान के लिए लड़ना है. मैं यह लड़ाई इसलिए लड़ना चाहती हूं क्योंकि यह महिलाओं के कल्याण के लिए है."
जयाप्रदा ने कहा, "आजम खान को खुश करने के लिए इस तरह की टिप्पणी करने वाले शिक्षित लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है. मैं ऐसे लोगों को महिलाओं का सम्मान करने का महत्व सिखाने के लिए लड़ रही हूं."
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
