अखिलेश का BJP पर निशाना, कहा- ‘गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या’, इनको भी छल गए ठगइय्या

यूपी चुनाव 2022 से पहले एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. अखिलेश ने गंगा की स्थिति, सड़कों…

यूपी तक

• 09:11 AM • 20 Sep 2021

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी चुनाव 2022 से पहले एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

अखिलेश ने गंगा की स्थिति, सड़कों के गड्ढों और गायों की हालत को लेकर कहा है, ”‘गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या’, इनको भी छल गए ठगइय्या.”

एसपी चीफ ने ट्वीट कर कहा है, ”यूपी की जनता बीजेपी से पूछ रही है कि हमारी गाढ़ी कमाई से वसूले टैक्स से जो हजारों करोड़ गंगा जी के नाम पर खर्च किया वो कहां बह गया.”

इसके आगे अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”गड्ढों का बजट किसकी जेब के गड्ढे में गया. गौवंश के पैसे की जुगाली किसने की?”

    follow whatsapp