पूजा-पाठ, दही का शगुन कर निकले केशव प्रसाद मौर्य, अपनी सीट को लेकर किया ये दावा

यूपी विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के लिए कौशांबी सहित 12 जिलों में वोटिंग हो रही है. कौशांबी की सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य…

अशोक सिंघल

• 03:49 AM • 27 Feb 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के लिए कौशांबी सहित 12 जिलों में वोटिंग हो रही है. कौशांबी की सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य मैदान में हैं.

रविवार को मतदान के लिए निकलने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने विधिवत पूजा-पाठ किया.

केशव ने दावा किया कि लोगों की सुरक्षा, गरीबों के लिए योजना पहुंचाने में कामयाब हुए हैं, हम गरीबी का दर्द जानते हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा कि ‘अखिलेश यादव, मुलायम सिंह के पुत्र हैं, राजघराने के परिवार हैं. उनको कुछ पता नहीं. मायावती को वोट के बदले नोट चाहिए.’

    follow whatsapp