कैराना: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता को बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में मिली EVM, अब ये पता चला

कैराना में एक तरफ जबर्दस्त वोटिंग हुई है, तो दूसरी तरफ मतदान में गड़बड़ियों की शिकायत भी सामने आई है. इसी कड़ी में कैराना में…

मिलन शर्मा

• 04:30 AM • 11 Feb 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

कैराना में एक तरफ जबर्दस्त वोटिंग हुई है, तो दूसरी तरफ मतदान में गड़बड़ियों की शिकायत भी सामने आई है.

इसी कड़ी में कैराना में गुरुवार को मतदान समाप्त होने के बाद रात करीब 10:30 बजे बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में एक EVM मिली है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह गाड़ी शामली-पानीपत हाइवे पर मिली. इसके बाद यहां मौके पर SDM को बुलाया गया.

बाद में ईवीएम को एसडीएम और डीएम के सामने ही खोला गया. इसकी जांच की गई.

    follow whatsapp