फिरोजाबाद: मेस की थाली दिखाकर रोने वाले कॉन्स्टेबल ने बताया- पुलिस जबरन ले गई फिर…

फिरोजाबाद पुलिस लाइन की मेस के खाने की क्वालिटी को सबको दिखाने वाले कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने यूपी तक से खास बातचीत की. मनोज कुमार…

सुधीर शर्मा

• 12:33 PM • 12 Aug 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

फिरोजाबाद पुलिस लाइन की मेस के खाने की क्वालिटी को सबको दिखाने वाले कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने यूपी तक से खास बातचीत की.

मनोज कुमार ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि जब वे थाली लेकर हाईवे पर सबके बीच आए उसके बाद क्या हुआ?

उच्च अधिकारियों के आदेश में मनोज कुमार को पुलिस जबरन जीप में ठूंसकर ले गई.

वहां जीडी कार्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया गया और फोन छीन लिया गया.

मामले में जांच बैठाने के साथ मुझे जबरन 7 दिन के अवकाश पर भेज दिया गया.

मेरे और मेरी पत्नी के बीच अनबन का आरोप लगाया गया जबकि पत्नी से पहले ही तलाक हो चुका है.

सिपाही मनोज कुमार ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उनके खिलाफ उनके निलंबन की साजिश रची जा रही है.

इसका वीडियो देखने के लिए क्लिक करिए…

    follow whatsapp