तस्वीरें: महंत नरेंद्र गिरि को अंतिम प्रणाम कर CM योगी आदित्यनाथ ने किया ये ऐलान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में बाघंबरी गद्दी मठ पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने ट्वीट किया,…

यूपी तक

• 10:23 AM • 21 Sep 2021

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में बाघंबरी गद्दी मठ पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी.

सीएम योगी ने ट्वीट किया, “नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक, न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत.”

उन्होंने आगे कहा, “प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उन्हें अपने परम धाम में स्थान प्रदान करें.”

सीएम योगी ने कहा है, “महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम बुधवार, 22 सितंबर को होगा और इस मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.”

    follow whatsapp