CERN internship 2026: स्विटजरलैंड में इस इंटर्नशिप के लिए मिलेगा 1.8 लाख का स्टाइपेंड, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

CERN ने शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम 2026 के लिए आवेदन मांगे हैं. चयनित छात्रों को जेनेवा, स्विट्जरलैंड में काम करने का मौका मिलेगा और करीब 1.8 लाख रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 है.

यूपी तक

07 Jan 2026 (अपडेटेड: 07 Jan 2026, 05:28 PM)

follow google news

दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्था CERN (यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च) ने अपने 'शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम 2026' के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप विज्ञान, इंजीनियरिंग या प्रशासन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और विदेश में अनुभव पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. इस इंटर्नशिप के दौरान चयनित छात्रों को जेनेवा, स्विट्जरलैंड में रहने और काम करने का मौका मिलेगा, जिसके लिए करीब 1.8 लाख रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

क्या है CERN का यह प्रोग्राम?

CERN का यह प्रोग्राम छात्रों और हाल ही में स्नातक हुए युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य वास्तविक समय की परियोजनाओं पर काम करने का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है. इंटर्न दुनिया भर के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की टीमों के साथ जुड़कर विज्ञान और नवाचार (Innovation) के मिशन में अपना योगदान देंगे.

इन क्षेत्रों में है इंटर्नशिप के मौके

यह इंटर्नशिप केवल फिजिक्स तक सीमित नहीं है, बल्कि कई अन्य क्षेत्रों के छात्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं:

⦁    एप्लाइड और एक्सपेरिमेंटल फिजिक्स
⦁    सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग
⦁    डेटा साइंस और आईटी (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट) 
⦁    हेल्थ एंड सेफ्टी
⦁    फाइनेंस और ह्यूमन रिसोर्स (HR) 
⦁    लीगल और इंटरनेशनल रिलेशंस

किसे मिलेगा कितना स्टाइपेंड?

चयनित इंटर्न्स को हर महीने 1,587 स्विस फ्रैंक (भारतीय मुद्रा में लगभग 1.8 लाख रुपये) का भत्ता दिया जाएगा. इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 1 महीने से लेकर 6 महीने तक हो सकती है. अगर आपका कॉन्ट्रैक्ट 4 महीने या उससे अधिक का है, तो आपको सवैतनिक छुट्टियां भी मिलेंगी.

कौन कर सकता है अप्लाई? (पात्रता मानदंड)

CERN में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. उम्मीदवार वर्तमान में किसी पोस्ट-सेकेंडरी, तकनीकी, प्रशासनिक या इंजीनियरिंग प्रोग्राम में नामांकित हो या हाल ही में स्नातक हुआ हो. इंटर्नशिप के दौरान छात्र का पूर्णकालिक छात्र के रूप में नामांकित रहना अनिवार्य है. आवेदक CERN के सदस्य देश या सहयोगी सदस्य देश का नागरिक होना चाहिए. अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है. टीम वर्क, सीखने की ललक और काम में सटीकताृ रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

इंटर्न की भूमिका और जिम्मेदारियां

चयनित उम्मीदवारों को जेनेवा में ऑनसाइट रहकर काम करना होगा.  उन्हें अनुभवी पेशेवरों को उनके दैनिक कार्यों और चल रहे प्रोजेक्ट्स में सहायता देनी होगी. अपने अध्ययन के क्षेत्र से संबंधित नए टूल और तकनीकों का उपयोग करना होगा. वरिष्ठ विशेषज्ञों की देखरेख में छोटे स्तर के प्रोजेक्ट्स पर काम करना होगा. साथ ही, विभिन्न देशों से आए विशेषज्ञों के साथ मिलकर विचार साझा करना करने होंगे. 

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

वेबसाइट पर जाएं: CERN की आधिकारिक करियर वेबसाइट careers.cern/jobs/short-term-internship पर विजिट करें.

दस्तावेज तैयार रखें: अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा में अपना अपडेटेड CV तैयार करें.

आवेदन जमा करें: ऑनलाइन फॉर्म भरें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.

अंतिम तिथि: आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2026 (रात 11:59 जेनेवा समय) है. भारतीय समयानुसार यह रात 7:30 बजे तक है. 

CERN में यह इंटर्नशिप न केवल आपके करियर को एक नई दिशा देगी, बल्कि आपको दुनिया की सबसे उन्नत प्रयोगशाला में काम करने का गौरव भी देगी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ दर्शन: डबल डेकर बस की ट्रिप से नवाबों के शहर की सैर, जानिए बुकिंग का तरीका और किराया

 

    follow whatsapp