अमरोहा: मौत के कुएं में दो बाइक आपस में भिड़कर नीचे गिरीं, उनके ऊपर गिरी कार

अमरोहा के थाना सैदनगली इलाके के उझारी कस्बे में उर्स का मेला लगा था. मेले में मौत के कुएं में 2 बाइक और कार की…

बीएस आर्य

• 04:25 PM • 25 Jul 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

अमरोहा के थाना सैदनगली इलाके के उझारी कस्बे में उर्स का मेला लगा था.

मेले में मौत के कुएं में 2 बाइक और कार की स्टंटबाजी हो रही थी.

अचानक दो बाइक आपस में टकरा गईं और दोनों सवार बाइक समेत नीचे गिर गए.

अभी लोग बचाने के लिए दौड़े तभी तक बाइक सवारों पर कार फिसलकर गिर गई.

बाइक सवार कार के नीचे दब गया. बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला गया.

दोनों बाइक सवारों को अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहां मौजूद किसी दर्शक के कैमरे में ये वीडियो कैद हो गया. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.

    follow whatsapp