UP में अखिलेश हारे तो करहल के युवक ने अपनी मार्कशीट का किया ‘अंतिम संस्कार’, वीडियो वायरल

यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) की हार के बाद मैनपुर स्थित करहल में शीलरतन नामक युवक ने अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट जला…

यूपी तक

• 08:06 AM • 14 Mar 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) की हार के बाद मैनपुर स्थित करहल में शीलरतन नामक युवक ने अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट जला दी है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

यूपी तक से बातचीत में शीलरतन ने बताया, “हमे लगा था कि एसपी की सरकार बनेगी और फिर नौकरी मिलेगी. मगर सरकार बीजेपी की बन गई, जिससे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है.”

शीलरतन ने कहा, “पिछले पांच साल तो बीजेपी सरकार में ऐसे ही चले गए, आने वाले पांच साल भी ऐसे ही चले जाएंगे और नौकरी की उम्र निकल जाएगी.”

शीलरतन ने कहा कि जब उन्हें नौकरी ही नहीं मिलेगी तो इन कागजातों का क्या होगा, इसलिए उन्होंने इनमें आग लगा दी और इनका ‘अंतिम संस्कार’ कर दिया.

    follow whatsapp