UP Crime News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव रहसूपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने ही ममेरे भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. आरोपी युवक ने पहले अपने भाई को शराब पार्टी के बहाने घर बुलाया, फिर गोली मारने के बाद उसका गला रेत डाला. हत्या के बाद आरोपी ने न सिर्फ पूरी रात घर में गुजारी बल्कि सुबह उठकर नहाया, पूजा-पाठ किया और खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पार्टी के दौरान की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव रहसूपुर निवासी बंटी ने अपने ममेरे भाई देवराज (उर्फ देबू) को रविवार रात अपने घर बुलाया था. देबू विजयगढ़ के गांव भटौली का रहने वाला था. दोनों ने घर की ऊपरी मंजिल पर बैठकर शराब पार्टी की. इसी दौरान बंटी ने पीछे से देबू पर गोली चला दी. घायल देबू चारपाई पर गिर पड़ा, जिसके बाद बंटी ने हसिए से उसका गला रेत कर मौके पर ही हत्या कर दी. पूछताछ में सामने आया कि बंटी को शक था कि उसका ममेरा भाई देबू उसकी हत्या करवाना चाहता है.
14 साल बाद जेल से लौटा और फिर किया कत्ल
बताया जा रहा है कि बंटी हाल ही में एक अन्य हत्या के मामले में 14 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था. पूछताछ में सामने आया कि बंटी को शक था कि उसका ममेरा भाई देबू उसकी हत्या करवाना चाहता है. इसी शक के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया. हत्या के बाद बंटी ने घर के अंदर ही रात बिताई और सुबह नहा-धोकर पूजा-पाठ करने के बाद माथे पर तिलक लगाया. इसके बाद उसने रिश्तेदारों और पुलिस को खुद फोन कर घटना की जानकारी दी.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए सबूत
घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात, सीओ अतरौली, फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी बंटी को हत्या में प्रयुक्त असलहे और हसिए सहित गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पूरे कमरे से खून से सने सबूत जुटाए और शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां एक्सरे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में शक, साजिश और पारिवारिक रंजिश समेत हर पहलू की जांच की जा रही है. वहीं, इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
ADVERTISEMENT
