वाराणसी साड़ी फैक्टरी आग: नीतीश ने हादसे को दुखद बताया, अनुग्रह राशि की घोषणा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मदनपुरा इलाके के अशफाक नगर में एक साड़ी फिनिशिंग फैक्टरी में आग लगने से…

भाषा

• 02:38 AM • 15 Apr 2022

follow google news

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मदनपुरा इलाके के अशफाक नगर में एक साड़ी फिनिशिंग फैक्टरी में आग लगने से हुई चार मजदूरों की मौत पर शोक जताया.

यह भी पढ़ें...

नीतीश ने हादसे को दुखद बताते हुए उसमें मारे गए बिहार के दो श्रमिकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.

गौरतलब है कि वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर में साड़ी फिनिशिंग फैक्टरी के एक कमरे में गुरुवार को मजदूर खाना बना रहे थे उसी दौरान आग लग गई. उन्होंने बताया कि आग लगने से मौके पर काम कर रहे चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई.

हादसे में मारे गए बिहार के श्रमिकों की पहचान अररिया शहर के वार्ड-11 के डम्हैली इलाका निवासी मुंतशिर और अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के दियागंज गांव निवासी नवयुवक एजाज उर्फ चुन्ना के रूप में हुई है.

वाराणसी: साड़ी फिनिशिंग के कमरे में लगी आग, चार को निकलने का नहीं मिला मौका, जिंदा जले

    follow whatsapp