मुस्कान के थे ऐहतिशाम और असलान नाम के 2 बॉयफ्रेंड फिर दोनों ने मिलकर उसे जला दिया, क्यों बन बैठे हैवान?

UP News: यूपी के कन्नौज में हाईवे पर एक युवती का शव मिला था. उसे जला दिया गया था. जांच में सामने आया था कि युवती का नाम मुस्कान था. अब इस मामले में पुलिस ने हैरान कर देने वाल खुलासा किया है.

UP News (क्राइम सीन का फोटो और युवती का प्रतीकात्मक फोटो)

नीरज श्रीवास्तव

21 Dec 2025 (अपडेटेड: 21 Dec 2025, 04:36 PM)

follow google news

UP News: कन्नौज के छिबरामऊ में 17 दिसंबर के दिन अंडरपास के पास एक महिला का जला हुआ शव मिला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जांच के दौरान हाईवे के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो उसमें कानपुर से आ रही एक गाड़ी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं. पुलिस ने गाड़ी को ट्रैक किया तो पता चला कि गाड़ी कानपुर की है. इसी गाड़ी से फिर मृतक युवती का पता चला और सामने आया कि मृतक युवती का नाम मुस्कान उर्फ जन्नत था और उसकी उम्र 35 साल थी. युवती उन्नाव की रहने वाली थी. पुलिस को मुस्कान उर्फ जन्नत का ही शव जला हुआ हाइवे अंडरपास के नीचे मिला था.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मुस्लिम लड़की सानिया करती थी दलित सागर से प्यार…पिता-भाइयों और फूफा ने मिलकर मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर ये हैवानियत कर डाली

पहले क्राइम सीन को देखिए- वीडियो

महिला के थे 2 बॉयफ्रेंड

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला शादीशुदा थी. मगर वह अपने पति से अलग रहती थी. इसी दौरान महिला के संपर्क में उन्नाव के शुक्लागंज के ही रहने वाले उसके पड़ोसी ऐहतिशाम और असलान आ गए. महिला के दोनों से अवैध संबंध शुरू हो गए. दोनों से उसका प्रेम संबंध चल पड़ा.

ये भी पढ़ें: यूपी की लड़की की गुरुग्राम में मिली थी हाफ न्यूड बॉडी फिर पता चला मुस्लिम प्रेमी-रिश्तों को कलंकित करने वाला कांड

इसी बीच महिला निकाह का प्रेशर बनाने लगी. मगर उसे ये पता नहीं था कि निकाह की बात करने से उन्हें दर्दनाक मौत दे दी जाएगी. बता दें कि 16 दिसंबर के दिन मुस्कान उर्फ जन्नत का ऐहतिशाम और असलान से विवाद हुआ. इस दौरान दोनों ने मिलकर महिला को मार डाला. फिर उसके शव को गाड़ी में डालकर कानपुर जीटी रोड से होते हुए कन्नौज की तरफ ले आए और हाईवे के नीचे अंडरपास स्तिथ झाड़ियों में डाल दिया और शव को जला भी दिया.

पुलिस ने कर दिया दोनों का हाफ एनकाउंटर

बता दें कि कन्नौज पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस को पता चला कि जहां युवती का शव मिला था. वहां एक गाड़ी चक्कर लगा रही है. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. तभी कार सवालों ने पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. क्रॉस फायरिंग में ऐहतिशाम और असलान में से एक के पैर में गोली लग गई और दूसरे को पुलिस ने भागते हुए दबोच लिया. कन्नौज एसपी विनोद कुमार ने घटना का खुलासा किया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow whatsapp