पहले हिंदू युवती संग किया निकाह फिर दूसरी रेजिडेंट डॉक्टर पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव! लखनऊ KGMU में मुस्लिम DR का कांड

UP News: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में हिंदू रेजिडेंट डॉक्टर के साथ जो हुआ है, उससे हड़कंप मचा हुआ है. रेजिडेंट डॉक्टर छात्रा ने अपने साथी मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

UP News

आशीष श्रीवास्तव

21 Dec 2025 (अपडेटेड: 21 Dec 2025, 05:45 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी इस समय चर्चाओं में हैं. यहां कुछ ऐसा हुआ है, जिसने हड़कंप मचा कर रख दिया है. यहां हिंदू रेजिडेंट डॉक्टर युवती के परिजनों ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल और राज्य महिला आयोग से एक ऐसी शिकायत की, जिसके सामने आने के बाद हर कोई सकते में आ गया. दरअसल यहां पैथोलॉजी विभाग की रेजिडेंट डॉक्टर युवती ने 17 दिसंबर को विश्वविद्यालय हॉस्टल में जहरीली दवाइयां खा लीं. फिर उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. किसी तरह से डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई.

इसके बाद हिंदू युवती डॉक्टर के साथ काम कर रहे मुस्लिम पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टर का कांड सामने आया. आरोप है कि आरोपी मुस्लिम डॉक्टर ने हिंदू डॉक्टरों को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण भी किया. मगर फिर उसपर हिंदू धर्म छोड़ने इस्लाम अपनाने का प्रेशर भी बनाना शुरू कर दिया. मगर इसके लिए महिला डॉक्टर तैयार नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: मुस्कान के थे ऐहतिशाम और असलान नाम के 2 बॉयफ्रेंड फिर दोनों ने मिलकर उसे जला दिया, क्यों बन बैठे हैवान?

पहले कर चुका है हिंदू युवती से निकाह!

महिला डॉक्टर के परिजनों का आरोप है कि आरोपी मुस्लिम डॉक्टर इससे पहले भी एक अन्य हिंदू लड़की को फंसा चुका है और उससे निकाह कर चुका है. ये बात उसने उनकी बेटी से छिपाई रखी. आरोपी ने निकाह इसी साल फरवरी में किया था.

महिला डॉक्टर के परिजनों का ये भी कहना है कि जब उनकी बेटी को आरोपी डॉक्टर की निकाह वाली बात पता चली तो आरोपी ने उससे कहा कि वह पहली पत्नी को छोड़ देगा. मगर उसे पहले इस्लाम अपनाना होगा और फिर धर्म परिवर्तन करना होगा. परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी को आरोपी ने मानसिक प्रताड़ना दी.

ये भी पढ़ें:  मुस्लिम लड़की सानिया करती थी दलित सागर से प्यार…पिता-भाइयों और फूफा ने मिलकर मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर ये हैवानियत कर डाली

बता दें कि इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर छात्रा ने अपनी जान देने की कोशिश की और हॉस्टल में दवाइयों खा ली. बता दें कि इस पूरे मामले के सामने आने के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आ गया है और उसने दोनों रेजिडेंट डॉक्टर के परिजनों को बुलाया है.

KGMU की तरफ से क्या कहा गया?

इस पूरे मामले को लेकर KGMU के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया, दोनों डॉक्टर पैथोलॉजी विभाग के फर्स्ट ईयर के छात्र हैं. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि पीड़िता के परिजन अब बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

    follow whatsapp